नई दिल्ली | Rajasthan Next CM! राजस्थान में चल रही सियासी हवाओं ने अब आंधी का रूप ले लिया है, क्योंकि कांग्रेस के अध्यक्ष पद के लिए हो रहे चुनाव में राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी खड़े हो रहे हैं और उनका जीतना तय माना जा रहा है। ऐसे में राजस्थान के सीएम को लेकर प्रदेश में माहौल गरमा गया है। सीएम गहलोत कांग्रेस अध्यक्ष पद और सीएम पद दोनों पर ही काबिज रहना चाहते हैं जबकि, राज्य के पूर्व उपमुख्यमंत्री रहे सचिन पायलट सीएम की कुर्सी संभालना चाहते हैं। ऐसे में राजस्थान कांग्रेस में सीएम कुर्सी के दावेदारों को लेकर खींचतान शुरू हो गई है। इन सब के बीच राजस्थान सीएम अशोक गहलोत ने आज जयपुर में अपने सीएम आवास पर शाम 7 बजे कांग्रेस विधायक दल की बैठक बुलाई गई है। इस बैठक के लिए राज्यसभा सांसद मल्लिकार्जुन खड़गे और प्रभारी महासचिव अजय माकन को पर्यवेक्षक बनाया गया है। ऐसे में आज राजस्थान के नए सीएम के नाम की घोषणा को लेकर भी ऐलान किया जा सकता है।
ये भी पढ़ें:- दूध में चाहिए मोटी ‘मलाई’ तो अपनाएं ये आसान सा तरीका, मलाई के साथ-साथ मिलेगा शुद्ध घी
जादूगर गहलोत की जादूगिरी से सोनिया गांधी भी हैं प्रभावित
Meeting for Rajasthan CM! जादूगर गहलोत की जादूगिरी से तो सभी वाकिफ है। इसके अलावा अशोक गहलोत कांग्रेस पार्टी के सबसे पुराने नेता है और गांधी परिवार के बेहद करीबी है। उन्हें कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी का समर्थन प्राप्त है। ऐसे में गहलोत की जीत तय मानी जा रही है। इसके चलते राज्य के नए मुख्यमंत्री पर फैसला जल्द से जल्द करना होगा। लेकिन सीएम पद की दौड़ में सबसे आगे सचिन पायलट का नाम सबसे ऊपर है क्योंकि, पायलट कई बार कांग्रेस के आलाकमानों से मिलकर सीएम बनने की इच्छा जता चुके है। वहीं गहलोत इसका पुरजोर विरोध कर रहे हैं। जिसके चलते प्रदेश कांग्रेस में कई बार फूट सामने आ चुकी है और विधायक और नेता दो गुटों गहलोत गुट और पायलट गुट में बंट चुके हैं।
मैंने पहले भी कहा एक बार मुझे राहुलजी को रिक्वेस्ट करनी थी जब सब PCCs प्रस्ताव पास कर रही है कि आपको अध्यक्ष बनना चाहिए तो फिर आप स्वीकार कीजिए, मैंने काफी बातचीत करने की कोशिश की पर उनका कहना है कि हमने फैसला कर लिया कि एक बार कोई गांधी फैमिली का व्यक्ति हम उम्मीदवार नहीं बनेंगे pic.twitter.com/7NNCJxmaUK
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) September 23, 2022
ये भी पढ़ें:- राजस्थान का चढ़ा सियासी पारा! पायलट बोले- पार्टी देगी मौंका तो जरूर बनेंगे सीएम, गहलोत निभाना चाहते हैं दोहरी भूमिका!
पायलट नहीं गंवाना चाहते सुनहरा अवसर
Rajasthan Next CM! राजस्थान में विधानसभा चुनावों जीत के बाद सीएम पद की कुर्सी को हाथ से गंवाने के बाद से ही सचिन पायलट लगातार इसे पाने के लिए कई बार बगावती तेवर दिखा चुके हैं। ऐसे में पायलट अब इस सुनहरे मौंके को हाथ से नहीं निकलने देना चाहते हैं। पायलट अपने समर्थक विधायकों से लगातार मुलाकात कर रहे हैं और एक व्यक्ति एक पद के सिद्धांत को लेकर अपनी मंशा पार्टी आलाकमनों के सामने जाहिर कर चुके हैं। उनका मानना है कि अगर गहलोत, पार्टी अध्यक्ष बनते हैं तो उन्हें मुख्यमंत्री के पद से इस्तीफा देना चाहिए। अब प्रदेशवासियों को देखना होगा कि, दो नेताओं की तनातनी में आरिख राजस्थान की सत्ता किसके हाथ में जाती है।
The enthusiasm and support for the #BharatJodoYatra and @RahulGandhi ji only increased as the evening approached… pic.twitter.com/tJQ9cAvZZ2
— Sachin Pilot (@SachinPilot) September 21, 2022