दूध में चाहिए मोटी ‘मलाई’ तो अपनाएं ये आसान सा तरीका, मलाई के साथ-साथ मिलेगा शुद्ध घी

Milk Cream : दूध पीना सेहत के लिए कितना जरूरी और फायदेमंद है ये तो सभी जानते हैं लेकिन दूध पर जमी मलाई भी कितनी गुणकारी होती है। इसका कई लोगों को अहसास नहीं होता! क्योंकि बहुत से लोग तो ऐसे हैं जिन्हें मलाई बिल्कुल भी पसंद नहीं है। लेकिन जनाब मलाई के बिना तो दूध पीने का मजा ही नहीं आता। घर की महिलाएं अक्सर घर में आने वाले दूध की मलाई को निकालकर उसमें से घी तैयार कर लेती हैं और बाहर मिलने वाले मिलावटी घी से अपने परिवार को बचाने में महत्वपूर्ण भूमिका भी निभाती है।

Milk Cream : लेकिन क्या आपको मालूम है दूध में जितनी मोटी मलाई आती है घी भी उतना ही बेहतर क्वलिटी का तैयार होता है। लेकिन अधिकतर लोगों की शिकायत रहती है कि उनके दूध में मोटी मलाई नहीं जमती। जिसके कारण घी भी प्रयाप्त मात्रा में नहीं मिलता। कई कोशिशों के बाद भी दूध में मलाई नहीं जमती। इसलिए हम आपको बताएंगे कि आप कई बार कुछ गलतियां कर जाते हैं जिससे मलाई मोटी नहीं मिल पाती है।

ये भी पढ़ें:- बेबी शावर में लोगों के सामने Bipasha Basu करण सिंह ग्रोवर हुए लिपलॉक

अगर चाहिए मोटी मलाई तो धीमी आंच पर उबालें दूध
महिलाओं को अक्सर जल्दी रहती है ऐसे में वे तेज आंच पर दूध गर्म करती हैं और उफान आते ही आंच बंद कर देती है। लेकिन ये गलत है। दूध को हमेशा कम या मध्यम आंच पर ही गर्म करना चाहिए और उफान आने के बाद कुछ मिनट तक आंच पर उबालना चाहिए। इससे आपको दूध घंटा होने के बाद मोटी मलाई मिलेगी।

ये भी पढ़ें:- MS Dhoni का बड़ा खुलासा, मैदान पर खिलाड़ियों पर क्यों गुस्सा नहीं होते.

दूध गर्म करने के तुरंत बाद प्लेट से न ढकें
अगर दूध से मोटी मलाई चाहिए तो इस बात का हमेशा ध्यान रखे कि, दूध गर्म करने के बाद उसे तुरंत किसी प्लेट से नहीं ढकें। दूध को आप किसी जाली से ढकें। इससे दूध आसानी से ठंडा होगा और मलाई भी मोटी जमेगी।

ये भी पढ़ें:- डेब्यू फिल्म से पहले शनाया सोशल मीडिया पर हिट, हॉटनेस को लेकर अनन्या पांडे से होगी टक्कर

दूध को फ्रिज में रखने से पहले ठंड़ा करें
मोटी मलाई पाने के लिए दूध को पूरी तरह से ठंड़ा होने के बाद ही फ्रीज में रखें। इससे मलाई मोटी जमने में मदद मिलेगी।

ये भी पढ़ें:- लाल सुर्ख सूट में Aishwarya Rai ने रिलीज इवेंट में लूटी महफ़िल

Milk Cream : इन आसान से तरीकों को अपनाकर आप भी अपने घर में दूध से मोटी तह वाली मलाई प्राप्त कर सकती हैं और शुद्ध घी घर पर भी तैयार करके अपने परिवार को कई गंभीर बीमारियों से बचा सकती हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Grey Observer