बरेली । Triple Talaq Victim: रूबीना हिंदू धर्म अपनाकर अब पुष्पा बन गई है और अपने प्रेमी संग शादी के बंधन में बंध चुकी है। जी हां, अपने पति के तीन तलाक कहने के बाद रूबीना उसके अत्याचारों से आजाद होकर हिंदू प्रेमी संग सात फेरे लेकर पुष्पा बन गई है।
बरेली की रुबीना खान अब पुष्पा के नाम से जानी जाने लगी है। अपने शराबी पति से परेशान रुबीना खान से पुष्पा बनी युवती ने अपनी दर्दभरी दास्तां जब सुनाई तो हर कोई हैरान था। सुभाषनगर थाना इलाके के अगस्त मुनि आश्रम में प्रेम कुमार के साथ रूबीना की शादी हिंदू रीति-रिवाज के साथ संपन्न हुई।
ये भी पढ़ें:- कांच से बनी ड्रेस पहन उर्फी बोली- ‘दर्द-ए-डिस्को’… निजी अंगों को ऐसे किया कवर
पुरानी परते खोल रूबीना ने किया हैरान
रुबीना खान उर्फ पुष्पा ने अपने जीवन की पुरानी परते खोलते हुए सभी को हैरान कर दिया। उसने बताया कि, नौ साल पहले उत्तराखंड के रहने वाले शोएब से उसकी शादी हुई थी। जिससे उसके तीन लड़के भी हुए हैं, लेकिन उसका पति शोएब शराबी था। शराब पीकर उसके साथ आए दिन मारपीट करता था और उसके चरित्र शक करता था।
ये भी पढ़ें:- बाथरूम में कपड़े बदल रही छात्रा का बनाया वीडियो, फिर शुरू हुआ हैवानियत का नंगा नाच
शोएब के दोस्त प्रेम से मिली रूबीना तो हो गया ‘प्रेम’
रूबीना ने बताया कि, पुष्पा बन उसने जिस प्रेम कुमार से शादी की है वह शोएब का दोस्त है। शोएब से मिलने उसके घर आता रहता था। शोएब के अत्याचारों से दुखी रुबीना को लगा कि अब प्रेम कुमार ही उसकी जिंदगी सुधार सकता है। ऐसे में प्रेम कुमार के साथ उसकी नजदीकियां बढ़ गईं।
ये भी पढ़ें:- दूध में चाहिए मोटी ‘मलाई’ तो अपनाएं ये आसान सा तरीका, मलाई के साथ-साथ मिलेगा शुद्ध घी
शोएब ने छोड़ा हाथ तो प्रेम ने थाम साथ
Triple Talaq Victim: जब शराबी पति ने रूबीना को 3 तलाक दिया तो प्रेम कुमार ने रुबीना का हाथ थाम लिया और उससे हिन्दू रीति रिवाज से शादी कर उसे पुष्पा नाम दिया। इस शादी को लेकर प्रेम कुमार का कहना है कि वह पुष्पा को हमेशा खुश रखेगा। लेकिन अब इनकी जिंदगी में एक नई परेशानी आ गई है। इस जोड़े का आरोप है कि, पुष्पा बनी रूबीना का पहला पति शोएब उसके पति प्रेम को जान से मारने की धमकी दे रहा है, जिससे पुष्पा को डर पैदा हो गया है। लेकिन समय बड़ा बलवान है और समय सब ठीक भी कर देता है।