Shanaya Kapoor Debut: बॉलीवुड में पिछले दो सालों से लगातार एक के बाद एक स्टार किड्स की एंट्री हो रही है। ये स्टार किड्स अपने टेलेंट के साथ-साथ अपने कर्वी फिगर को भी बड़ी आसानी से दर्शकों को दिखाने से नहीं कतरा रहे हैं। एक्टर चंकी पांडे की बेटी अनन्या पांडे तो बेमिसाल हैं। इनके सबके बीच अब बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान की बेटी सुहाना की बॉलीवुड में एंट्री को लेकर भी फिल्मी बाजार में चर्चे हो रहे हैं। लेकिन उससे पहले ही अनिल कपूर के भाई और एक्टर संजय कपूर की बेटी ने बॉलीवुड में एंट्री मार ली है। जी हां, संजय और महीप कपूर की बेटी शनाया कपूर इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ’बेधड़क’ को लेकर खासी चर्चा में आ गई हैं।
सोशल मीडिया पर भी मचा रखी है सनसनी
Shanaya Kapoor Debut: शनाया अपने बॉलीवुड डेब्यू के कारण पिछले काफी समय से सुर्खियां बटोर रही हैं। इसके अलावा वे पहले से ही सोशल मीडिया स्टार बन चुकी हैं। सोशल मीडिया पर शनाया ने एक से बढ़कर एक फोटोज पोस्ट की हुई है। बॉलीवुड की बड़ी एक्ट्रेस बनने से पहले वह सोशल मीडिया पर काफी लाइमलाइट में रहती हैं। शनाया इंस्टाग्राम पर अपने हॉट लुक्स की अलग-अलग तस्वीरें शेयर करती रहती हैं। सोशल मीडिया पर शनाया की तस्वीरें देख तो लगता है कि, अब तो अनन्या पांडे और उनके बीच में टक्कर तय है।
View this post on Instagram
ये भी पढ़ें:- Deepika Padukone को देख किस करने से नहीं रोक पाई उर्वशी
हर टेस्ट की फिल्म करना चाहती शनाया
Shanaya Kapoor Debut: शनाया, करण जौहर और शशांक खेतान की फिल्म से बॉलीवुड डेब्यू करेंगी। शनाया ने अपनी अपकमिंग फिल्म को लेकर कहा कि, मैं फिल्मी दुनिया का हिस्सा बनने जा रही हूं तो मैं नर्वस भी हूं और उत्साहित भी हूं। हालांकि मैं जानती हूं कि मैंने इस पल के लिए बहुत मेहनत की है और खुद को तैयार किया है। शनाया का कहना है कि, वे हर टेस्ट की फिल्म करना चाहती हैं। उन्होंने कहा, मैं खुद को ज्यादा से ज्यादा चैलेंज करना चाहती हूं और इसके लिए वे सभी किरदार करना चाहती हूं जो कलाकार के तौर पर मुझे निखारें। इस फिल्म में अनाया के साथ दो नए न्यूकमर्स लक्ष्य लालवानी और गुरफतेह पीरजादा भी होंगे। यह फिल्म तीनों की बॉलीवुड डेब्यू होगी।
ये भी पढ़ें:- बेटे आर्यन खान को Gauri Khan की सलाह ‘जितनी चाहो लड़कियों को डेट करो..
Shanaya Kapoor Debut:आपको बता दें कि, शनाया का जन्म 3 नवंबर 1999 को मुंबई में हुआ था। शनाया ने मुंबई से ही पढ़ाई की है। वे मुंबई के इकोल मोंडियाल स्कूल के स्टूडेंट रही हैं। अनाया की मां महीप संधू एक एनआरआई हैं। उनका एक छोटा भाई भी है जिसका नाम जहान कपूर है।