बुमराह करेंगे ऑस्ट्रेलिया को गुमराह! टीम इंडिया के लिए करो या मरो का मुकाबला आज

नागपुर | IND vs AUS T20: ऑस्ट्रेलिया के साथ खेली जा रही टी-20 सीरीज के पहले मुकाबले में हार का स्वाद चखने के बाद टीम इंडिया के लिए अब करो या मरो की विकट स्थिति पैदा हो गई। आज शाम टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला जाएगा। जिसमें टीम इंडिया के खिलाड़ियों को अपना पूरा दमखम दिखाना ही होगा। इंडिया टीम के लिए अच्छी खबर ये है कि, टीम में जसप्रीत बुमराह की वापसी तय मानी जा रही है। ऐसे में बुमराह ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को अपनी घातक गेंदबाजी से गुमराह कर सकते हैं।

नागपुर में खेला जाने वाला ये मुकाबला बेहद ही रोचक होने वाला है क्योंकि, अगर टीम इंडिया इस मुकाबले में भी हार गई तो सीरीज उसके हाथ से निकल जाएगी। वहीं, कंगारू भारतीय शेरों को फिर से ढेर कर सीरीज अपने नाम करना चाहेंगे।

ये भी पढ़ें:- आमिर खान की बेटी ने कर ली सगाई, फिर बॉयफ्रेंड के साथ किया Lip-Lock

बुमराह करेंगे गुमराह
IND vs AUS T20:  मोहाली में ऑस्ट्रेलिया से मैच गंवाने के बाद अब दूसरे टी20 में सभी की निगाहें जसप्रीत बुमराह पर होगी। दूसरे मैच में बुमराह का खेलना लगभग तय माना जा रहा है। बुमराह की घातक गेंदबाजी के साथ विस्फोटक बल्लेबाजी टीम इंडिया को मजबूती प्रदान करने वाली होगी। बुमराह के साथ ही ऑलराउंडर अक्षर पटेल की भी मैच में महत्वपूर्ण भूमिका रहेगी। उन्होंने पिछले में मैच में ऑस्ट्रेलिया के 3 विकेट लेकर एक बार फिर से खुद को साबित कर दिया है।

ये भी पढ़ें:- मैच जरूर नया होगा, लेकिन सवाल वहीं पुराना…

विराट कोहली को भी चलाना होगा बल्ला
IND vs AUS T20:  गेंदबाजी के अलावा भारतीय बल्लेबाजों को भी पिछले मैच की तरह ही विस्फोटक बल्लेबाजी कर ऑस्टेªलियाई टीम को दबाव में रखना होगा। इसके लिए अब विरोट कोहली का बल्ला चलना जरूरी है। हार्दिक पांड्या और सूर्यकुमार यादव तो अपना खेल दिखा ही रहे हैं।

ये भी पढ़ें:- IPL 2023 को लेकर हुई बड़ी घोषणा, फैंस मे खुशी की लहर..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Grey Observer