नई दिल्ली | IPL 2023 Update : इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) को लेकर कहा जाता है किये भारत का त्यौहार है. इस बात में कहीं से कुछ भी गलत भी नहीं है क्यों कि हमारे देश में इस खेल खेला नहीं जाता है मनाया जाता है. ऐसे में इस खेल और ipl से जुडी एक बड़ी खबर आई है. IPL 2023 को लेकर ताजा मामला जो सामने आया है उसके अनुसार ये सीज़न अपने पुराने प्रारूप में खेला जायेगा. एक टीम लीग स्टेज के आधे मुकाबले घरेलू मैदान पर और बाकी मुकाबले विरोधी टीमों के मैदान पर होंगे. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने राज्य संघों को लिखे गये पत्र में ये खुलासा हुआ है.इस खबर के आने के बाद से लगातार सोशल मीडिया में भी IPL 2023 ट्रेंड कर रहा है. इसपर फैंस भी अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. सबसे बड़ी बात ये है कि अब देश के त्योहार को मनाने के लोगों को ज्यादा मौका मिलेगा.
#BCCI #SouravGanguly @IPL to return to its old home and away format in 2023: @SGanguly99 🏏
The #IPL has been held at only a few venues since the outbreak of #COVID19 in 2020
More Here ⏩ https://t.co/bKQl01qxNl pic.twitter.com/yh1BVx6VRl
— TOI Sports (@toisports) September 22, 2022
IPL 2023 Update : खेल समाचार पर लिखने वाले ESPN ने गुरुवार को गांगुली के संदर्भ लेते हुए कहा है कि पुरुष IPL का अगला सत्र ‘होम और अवे’ प्रारूप में खेला जायेगा. सभी 10 टीमें अपने घरेलू मैच निर्दिष्ट स्थानों पर खेलेंगी. बता दें कि कोरोना महामारी के कारण IPL 2020 संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में दुबई, शारजाह और अबू धाबी समेत 3 मैदानों पर ही आयोजित किया गया था. वहीं साल 2021 में टूर्नामेंट के आयोजन के लिये दिल्ली, अहमदाबाद, मुंबई और चेन्नई के स्टेडियम चुने गये थे, लेकिन बीच टूर्नामेंट में कुछ खिलाड़ियों के कोरोना संक्रमित होने के बाद IPL 2021 के बचे हुए मुकाबले भी यूएई में खेले गये थे.
Must Read : बेडरूम से आती तरह-तरह की आवाजें, परेशान पड़ोसियों ने ऐसे भंग कर दिए कपल के निजी पल
#IPL2023 will be back to home and away format, first season of #WomensIPL early next year: #SouravGanguly https://t.co/nRYBwsWj89
— DNA (@dna) September 22, 2022
IPL 2023 Update : गांगुली ने राज्य-संघों को लिखे गये पत्र में ये भी कहा है कि महिला आईपीएल (WIPL) अगले साल की शुरुआत में आयोजित किया जायेगा. गांगुली द्वारा भेजे गये संदेश में कहा गया है कि BCCI फिलहाल बहुप्रतीक्षित महिला IPL पर काम कर रही है. हम पहले सत्र को अगले साल की शुरुआत में आयोजित करने पर विचार कर रहे हैं.
Must Read : इस एक्ट्रेस पर चढ़ा बोल्डनेस का ऐसा खुमार, पहनी अतरंगी ड्रेस…