हूबहू ऐश्वर्या राय दिखती हैं ये ईरानी एक्ट्रेस, देख लिया तो नजर हटाना मुश्किल

Iranian Model : लीवुड की ब्यूटी क्वीन ऐश्वर्या राय की सुंदरता के कायल भारत में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी है। भले ही ऐश्वर्या राय अब अभिषेक बच्चन की पत्नी और अमिताभ बच्चन की बहू बन गई हो लेकिन आज भी उनकी सुंदरता की मिसाल कायम है। इसी बीच ईरान में एक ऐसी ही खूबसूरत एक्ट्रेस निकलकर सामने आई है जिन्हें लोग अब ‘ईरान की ऐश्वर्या राय’ की संज्ञा देने लगे हैं।

बॉल्ड अदाएं कर देती हैं मदहोश
Iranian Model : ईरान की इस ब्यूटी क्वीन का नाम महलाघा जबेरी (Mahlagha Jaberi) है और ये हूबहू एश्वर्या की तरह दिखती हैं। ये खूबसूरत विदेशी बाला सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अपनी मदहोश करने वाली अदाओं से अपने फैंस का दिल बहलाती रहती हैं। 32 साल की ये बाला अपने बोल्ड अंदाज के लिए पूरी दुनिया में फेमस हैं। महलाघा 2019 में भारत भी आ चुकी हैं और यहां कई जगहों की विजिट भी की है।

Image Source – Social Media

ये भी पढ़ें:- कॉमेडी का सरताज पंचतत्व में विलीन, हमेशा दिलों में जिंदा रहेंगे ‘राजू’, अंतिम विदाई में सेलेब्स नहीं रोक पाए आंसू

हाइट, आंखें और हॉट ऐश्वर्या के समान
Iranian Model : महलाघा की खूबसूरती देखने के बाद लोगों का उन पर से नजरे हटाना मुश्किल हो जाता है। अपनी ग्लैमरस अदाओं से महलाघा अपने फैंस की धड़कने बढ़ाती रहती हैं। महलाघा की हाइट, आंखें और हॉट ऐश्वर्या राय से काफी मिलते हैं। एक नजर में देखा जाए तो कोई भी उन्हें ऐश्वर्या समझने का धोखा खा सकता है।

ये भी पढ़ें:- करीना कपूर की बर्थडे पार्टी में 48 की Malaika Arora बेबी डॉल बनी

 

View this post on Instagram

 

A post shared by MAHLAGHA ☽ (@mahlaghajaberi) 

इंस्टाग्राम पर ही 4 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर
सोशल मीडिया पर हमेशा एक्टिव रहने वाली ईरानी ऐश्वर्या के लाखों दिवाने हैं। महलाघा के इंस्टाग्राम पर ही 4 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर हैं। अपने इंस्टाग्राम पर अपनी फोटो और वीडियो अक्सर शेयर कर फैंस को खुश कर देने वाली महलाघा ने 2021 और 2022 में कान फिल्म फेस्टिवल में रेड कार्पेट पर भी अपना जलवा बिखेरा है।

Image Source – Social Media

घुड़सवारी का भी है शौक
Iranian Model : अपने मॉडलिंग करियर की वजह से महलाघा अब अमेरिका के सैन डिएगो में शिफ्ट हो चुकी हैं। ये ब्यूटी क्वीनर मॉडलिंग के अलावा घुड़सवारी का शौक भी रखती हैं। महलाघा को घुड़सवारी करते देख कोई भी अपने होश खो सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Grey Observer