मैच जरूर नया होगा, लेकिन सवाल वहीं पुराना…

Ind vs Aus :

नई दिल्ली | Ind vs Aus : भारतीय क्रिकेट टीम के लिए एशिया कप के बाद से कुछ भी सही नहीं चल रहा है. आस्ट्रेलिया के खिलाफ शुरू हुई 3 मैचों की शृंखला में 0-1 से पिछड़ने के बाद शुक्रवार को दूसरा मुकाबला नागपूर में होना है. हालांकि राहत वाली बात ये है कि इस बार भारत के स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की वापसी से डेथ ओवरों में अपनी गेंदबाजी सुधारना चाहेगी. पहले मैच में शानदार बल्लेबाजी के बाद भी भारत खराब गेंदबाजी के कारण मैच हार गया था. सवाल ये है कि क्या अकेले बुमराह डेथ ओवरों का भार उठा सकेंगे. कई सालों से उनके साथी के तौर पर काम कर रहे हैं भुवनेश्वर कुमार के लिए चीजें मुश्किल भरी रही हैं. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले मैच के 19वें ओवर में जमकर रन लुटाए थे. संभवत : इसी कारण भारत को हार का भी सामना करना पड़ा था.


Ind vs Aus : गेंदबाजी मे खराब प्रदर्शन के बाद से फैंस को दूसरे मैच में बुमराह के खेलने की उम्मीदें ज्यादा हैं. हालांकि उनके स्वास्थ्य पर अब भी संशय बरकरार है, इसलिए अभी भी ये साफ नहीं है कि वो इस मैच में खेल सकेंगे या नहीं. बता दें कि बुमराह पीठ की चोट के कारण इंग्लैंड दौरे के खत्म होने के बाद से ही खेल से बाहर है. दूसरी ओर लगातार महंगे साबित हो रहे युजवेंद्र चहल की गेंदबाजी पर भी सवालिया निशान खड़े हो रहे हैं, मानो उन्होंने बल्लेबाजों को परेशान करने की अपनी क्षमता खो दी है. चोटग्रस्त रवींद्र जडेजा की जगह टीम में आये अक्षर पटेल ने हालांकि मोहाली में 17 रन के बदले तीन विकेट झटककर सीधे तौर पर अपनी काबिलियत साबित कर दी है.

Must Read : इस एक्ट्रेस पर चढ़ा बोल्डनेस का ऐसा खुमार, पहनी अतरंगी ड्रेस…

Ind vs Aus :
Ind vs Aus :

Ind vs Aus : बल्लेबाजी की बात करें तो इसमें प्रश्न उठाए जाने की जगह कम बनती है. रोहित और विराट कोहली पिछले मैच में की गयी गलतियों को ठीक करना चाहेंगे. दोनों ने ही पिछले मैच में एक तरह से अपना विकेट गिफ्ट कर दिया था. विश्व कप के करीब आने के साथ टीम प्रबंधन दिनेश कार्तिक या ऋषभ पंत को परख सकता है. कार्तिक को फिनिशर की भूमिका निभाने के लिये कई मौके नहीं मिले हैं. ऐसे में भारतीय टीम वर्ल्ड कप के पहले पंत औऱ कार्तिक से कुछ अच्छी पारियां जरूर एक्सेप्ट करेंगी.

Must Read : बेडरूम से आती तरह-तरह की आवाजें, परेशान पड़ोसियों ने ऐसे भंग कर दिए कपल के निजी पल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Grey Observer