कॉमेडी का सरताज पंचतत्व में विलीन, हमेशा दिलों में जिंदा रहेंगे ‘राजू’, अंतिम विदाई में सेलेब्स नहीं रोक पाए आंसू

Raju Srivastav Last Rites: दुनिया को हंसाने वाले मशहूर कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव (Raju Srivastav) आज दुनिया को रूला कर पंचत्व में विलीन हो गए। राजू श्रीवास्तव की पत्नी और उनके परिवार के सदस्यों, समेत उनके दोस्तों और फैंस ने उन्हें नम आंखों से अंतिम विदाई दी। मनोरंजन जगत के ‘गजोधर भईया’ का बुधवार को निधन हो गया था। उन्होंने बुधवार सुबह 10.20 बजे आखिरी सांस ली थी।

अंतिम विदाई देने पहुंचे सेलेब्स नहीं रोक पाए आंसू
आज गुरूवार को राजू श्रीवास्तव को अंतिम विदाई दी गई। उनके भतीजे के दिल्ली स्थित द्वारिका निवास से उनकी पार्थिव देह निगमबोध श्मशान घाट पहुंची। यहां उन्हें अंतिम विदाई देने के लिए उनके परिवार के लोगों के अलावा मनोरंजन इंडस्ट्री की कई बड़ी हस्तियां मौजूद रही। बॉलीवुड फिल्म डायरेक्टर मधुर भंडारकर भी राजू को अंतिम विदाई देने निगमबोध घाट पहुंचे। राजू श्रीवास्तव को आखिरी सलाम करते हुए सभी की आंखें झलक पड़ी।

ये भी पढ़ें:- मौत से पहले Raju Srivastava ने किया था रिस्पॉन्ड, शिखा ने बताया हाल

राजू श्रीवास्तव के निधन से उनके फैंस समेत फिल्म, टीवी समेत राजनीतिक जगत शोक की लहर छाई हुई है। लोग सोशल मीडिया के माध्यम से अपने चहेते स्टार के प्रति शोक प्रकट कर रहे हैं। राजू श्रीवास्तव के बाद अब कॉमेडी के किंग बने कपिल शर्मा ने भी अपने बड़े भाई समान राजू श्रीवास्तव के निधन पर गहरा दुख जताया है और सोशल मीडिया पर बेहद ही गमहीन करने वाला पोस्ट लिखा है।

ये भी पढ़ें:- राजू श्रीवास्तव की ये बातें आपको हंसा और रूला दोनों देंगी…

बॉलीवुड में भी बनाई अपनी पहचान
Raju Srivastav Last Rites: 58 वर्षीय राजू श्रीवास्तव कानपुर के रहने वाले थे और यूपी फिल्म विकास परिषद के चेयरमैन भी थे। वे अपनी कुशल मिमिक्री के लिए जाने जाते थे। 25 दिसंबर 1963 को कानपुर में जन्मे राजू श्रीवास्तव 1993 से हास्य की दुनिया में काम कर रहे थे। यही नहीं, उन्होंने कल्यानजी आनंदजी, बप्पी लाहिड़ी एवं नितिन मुकेश जैसे कलाकारों के साथ भी काम किया और बॉलीवुड में भी अपनी पहचान बनाई।

प्रभू से प्रार्थना करता हूं उनको अपने श्रीचरणों में स्थान दे
Raju Srivastav Last Rites:  राजू श्रीवास्तव के असामयिक निधन पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शोक जताया और उनके निधन को अपूरणीय क्षति बताया है। इसी के साथ भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने भी उनके निधन पर दुख जताते हुए कहा कि, मैं प्रभू से प्रार्थना करता हूं कि उनको अपने श्रीचरणों में स्थान दे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Grey Observer