नई दिल्ली | ICC Ranking Surya kumar : ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ श्रृंखला में भारत भले ही हार गया हो लेकिन अपने बल्लेबादी से सूर्यकुमार एक बार फिर से सबके दिल जीतने में कामयाब हो गए. इस, बल्लेबाजी का फायदा भी सूर्यकुमार यादव को हुआ है और वो अब ICC T20 रैंकिंग में पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम को पछाड़ते हुए तीसरा स्थान पर पहुंच गए हैं. ICC की ओर से बुधवार को जारी किए गए नए रैंकिंग के अनुसार सूर्यकुमार 780 रेटिंग पॉइंट के साथ T20 बल्लेबाजों की सूची में तीसरे स्थान पर हैं, जबकि 771 पॉइंट के साथ बाबर चौथे पायदान पर आ गये हैं.
Star Indian batter closes in on the top spot in the @MRFWorldwide ICC Men’s Player T20I Rankings for batters ⬆️
Details 👇https://t.co/pdcD6jfjkN
— ICC (@ICC) September 21, 2022
ICC Ranking Surya kumar : बता दें कि सूर्यकुमार ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए पहले T20 मैच में 25 गेंदों पर 46 रन की विस्फोटक पारी खेली थी, हालांकि वो अपना अर्द्धशतक पूरा नहीं कर पाए थे. लेकिन इसके बाद भी वोे शीर्ष रैंकिंग वाले मोहम्मद रिजवान के एक कदम करीब आ गये हैं. बाबर के हमवतन रिजवान और सूर्यकुमार के बीच केवल 45 रेटिंग पॉइंट का अंतर है. रिजवान ने अपनी शानदार फॉर्म को जारी रखते हुए इंग्लैंड के खिलाफ मंगलवार को कराची में खेले गये पहले टी20 मैच में अर्द्धशतक जड़ा, जिसकी बदौलत वह अपनी करियर की सर्वश्रेष्ठ 825 रेटिंग हासिल कर चुके हैं. दूसरी ओर, बाबर इस मैच में केवल 31(24) रन ही बना सके जिससे उनकी रैंकिंग पर बुरा असर पड़ा.
Must Read : एक्ट्रेस तेजस्वी की कमाई के हो रहे चर्चे, खरीदा नया घर…
ICC Men T20I Rankings: Suryakumar Yadav Surpasses Babar Azam In Latest Rankinghttps://t.co/n3Wf1fcqUW
— ABP LIVE (@abplive) September 21, 2022
ICC Ranking Surya kumar : इसके साथ ही भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने मोहाली T20 मैच में खेली गयी 71(30) रन की नाबाद पारी की बदौलत बल्लेबाजों की सूची में 22 पायदान की छलांग लगाकर 65वां स्थान हासिल किया. पांड्या अब ऑलराउंडरों की सूची में ग्लेन मैक्सवेल को पछाड़कर पांचवें स्थान पर आ गये हैं. अक्षर पटेल (17 रन, तीन विकेट) ने भी गेंदबाजों की फहरिस्त में 57 पायदान की छलांग के साथ 33वां स्थान हासिल किया है. ऐसे में ये देखना दिलचस्प होगा कि क्या सूर्यकुमार पहले स्थान पर पहुंच पाते हैं या नहीं…
Must Read : विराट कोहली का अनोखा रिकॉर्ड, कोहली टीम की जीत नहीं हार के बादशाह…