नई दिल्ली | Team India World Cup : आस्ट्रेलिय़ा के खिलाफ 200 से ज्यादा का स्कोर करने के बाद भी भारत की टीम मैच नहीं बचा सकी. इसके पहले भी एशिया कप में भारत का प्रदर्शन कुछ खास नहीं था जिस कारण सोशल मीडिया से लेकर मेन स्ट्रीम मीडिया में भी चिंताएं जताई जा रही हैं. ऐसे में भारत के ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार विकेट की करारी हार के बाद कहा है कि टीम को अपने खिलाड़ियों पर भरोसा जताना होगा.
उन्होंने कहा कि बुमराह की अनुपस्थिति में अपने पिछले चार में से तीन मैच डेथ ओवरों में खराब गेंदबाजी के कारण हारे हैं. हम सभी जानते हैं कि जसप्रीत बुमराह टीम में क्या लाते हैं और वह हमारे लिए कितने महत्वपूर्ण हैं. पांड्या ने जो भी कहा है वो पूरी तरह से सही है लेकिन सवाल ये उठता है कि क्या एक खिलाड़ी की भरोसे वर्ल्ड कप के सपने बुने जा सकते हैं…
“Jasprit not being there obviously makes a big difference”https://t.co/vPo68IRclT
— WION (@WIONews) September 21, 2022
Team India World Cup : बता दें कि भारत को अगले महीने होने वाले T20 विश्व कप 2022 में 23 अक्टूबर को अपना अभियान शुरू करना है. लेकिन पिछले कुछ मैचों के नतीजे टीम के लिये परेशान करने वाले रहे हैं. भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 208 रन बनाये थे, लेकिन गेंदबाज इस बड़े स्कोर की रक्षा नहीं कर सके. ऐसे में पांडया ने कहा कि हमारे लिये चिंतायें उभरेंगी, लेकिन हमें अपने खिलाड़ियों पर भरोसा करना होगा. ये देश में सबसे अच्छे 15 लोग हैं, इसलिए वे टीम में हैं. जसप्रीत के वहां होने से बहुत फर्क पड़ता है, लेकिन वह एक चोट के बाद वापस आ रहा है. यह महत्वपूर्ण है कि उसे लौटने के लिए पर्याप्त समय मिले और वह खुद पर ज्यादा दबाव न डाले.
Must Read : एक्ट्रेस तेजस्वी की कमाई के हो रहे चर्चे, खरीदा नया घर…
Jasprit Bumrah was a surprise omission from India’s playing XI for the first T20I against Australia but since he is coming back from an injury, Hardik Pandya said the team will not put too much pressure on the premier fast bowler#INDvsAUShttps://t.co/qbInvKsIyc
— The Hindu – Sports (@TheHinduSports) September 21, 2022
Team India World Cup : ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मिली हार काफी हद तक एशिया कप में श्रीलंका और पाकिस्तान के हाथों मिली शिकस्त की ही तरह थी. आस्ट्रेलिया को अंतिम चार ओवर में 55 रन चाहिये थे, लेकिन अपनी विविधता के लिये मशहूर हर्षल पटेल की वापसी के बावजूद भारत डेथ ओवरों में रनगति पर लगाम नहीं लगा सका और चार गेंदें रहते हुए हार गया. बुमराह आएंगे तो ये चीजें बदलेंगी इसमें तो कोई शक नहीं है लेकिन क्या वो दौबारा चोटिल नहीं हो सकते हैं. या फिर अगर किसी कारण वो नहीं खेल पाए तो भारत यूं ही मैच हारता रहेगा क्या.. ये वो सवाल हैं जिनपर भारत को गंभीरता से सोचने की जरूरत है.
Must Read : विराट कोहली का अनोखा रिकॉर्ड, कोहली टीम की जीत नहीं हार के बादशाह…