IND vs AUS T20 : ऑस्ट्रेलिया के साथ शुरू हुई टीम इंडिया की टी20 सीरीज का आगाज ही शर्मनाक हुआ। सीरीज के पहले मैच में ही ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों ने भारतीय गेंदबाजों को बुरी तरह से धो दिया। जबकि, भारत ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 208 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया था, लेकिन टीम इंडिया के गेंदबाज ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों के आगे फुस्स हो गए और टीम इंडिया को 4 विकेट से करारी हार झेलनी पड़ी।
तो क्या टॉस जीतकर भी टीम इंडिया ने लिया गलत फैसला!
IND vs AUS T20 : टीम इंडिया के लिए शर्म की बात होगी कि इतना बड़ा स्कोर होने के बाद भी उसके गेंदबाज ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों की आतिशबाजी नहीं रोक पाए। हालांकि, मोहाली के इस मैदान का इतिहास भी गंवा रहा है कि, जिस भी टीम ने बाद में खेलकर लक्ष्य का पीछा किया है वहीं टीम विजेता रही हैं। इस मैदान पर कल के मैच को छोड़ दिया जाए तो अब तक हुए 11 मैचों में 7 बार लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम ही विजेता रही है।
Hardik Pandya, what a player! 💥#BelieveInBlue #INDvAUS #INDvsAUS #TeamIndia #HardikPandya pic.twitter.com/idJiFtQkFw
— Star Sports (@StarSportsIndia) September 20, 2022
एक के बाद एक धुनते गए भारतीय गेंदबाज, गुस्सा करते रहे रोहित
IND vs AUS T20 : टीम इंडिया के बॉलर हर्षल पटेल ने 18वें ओवर में 22 तो तेज और अनुभवी गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने 19वें ओवर में 16 रन ठुकवा दिए। इस दौरान कप्तान रोहित शर्मा भी मैदान पर कई बार खिलाड़ियों पर अपनी खीस निकालते हुए नजर आए। पर वे भी ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों के विस्फोटों के आगे बेबस थे।
ये भी पढ़ें:- विराट कोहली की फॉर्म से ऑस्ट्रेलिया गेंदबाज हुए खौफ जदा, कहा कुछ ऐसा
#DidYouKnow: Australia have never chased a 200+ total against #TeamIndia in T20Is?
Predict the winner of the 1st Mastercard #INDvAUS T20I & watch LIVE action on Star Sports & Disney+Hotstar.#BelieveInBlue #INDvsAUS pic.twitter.com/el547VfKsW
— Star Sports (@StarSportsIndia) September 20, 2022
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे मीम्स
IND vs AUS T20 : भुवनेश्वर कुमार तो ऐसे पीटे की 4 ओवर में 13 की इकोनॉमी से 52 रन लुटा दिए और उन्हें विकेट भी नहीं मिला। जबकि, हर्षल पटेल ने 4 ओवर में 49 रन दे दिए। इनकी इस शर्मसार करने वाली गेंदबाजी के बाद तो सोशल मीडिया पर भी इनके मीम्स वायरल हो रहे हैं। लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल भी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ महंगे साबित हुए। उन्होंने 3.2 ओवर में 42 रन ऐसे लुटाए जैसी फ्री की रेवड़ियां। हालांकि, बाएं हाथ के स्पिनर अक्षर पटेल ने 4 ओवर में 17 रन देकर 3 विकेट झटके।
ये भी पढ़ें:- राहुल-रोहित के देखे खास शॉट, भारतीय खिलाड़ियों का ट्रेनिंग सेशन…
ऑस्ट्रेलिया को 1-0 की बढ़त
IND vs AUS T20 : सीरीज का पहला मैच धमाकेदार तरीके से जीतकर ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी बेहद ही उत्साहित हैं और आगे भी इसी तरह का प्रदर्शन करने वाले है। टीम ने 19.2 ओवर में इतना बड़ा लक्ष्य हासिल कर अपने हौसले जता दिए हैं। ऑस्ट्रेलिया ने 3 मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। अब सीरीज का दूसरा मुकाबला 23 सितंबर को नागपुर में खेला जाएगा।