Kate Winslet Hospitalized: फिल्म टाइटेनिक में अपनी खूबसूरती को दुनिया के सामने उजागर कर केट विंसलेट रातों रात सुपरस्टार बन गई थी। हॉलीवुड की इस मशहूर एक्ट्रेस ने पूरी दुनिया में अपने फिगर को दिखाकर तहलका मचा दिया था। जिसके बाद केट के पास फिल्मों की लाइन लग गई थी। लेकिन अब केट विंसलेट को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। क्रोएशिया में अपनी अपकमिंग ड्रामा पीरियड फिल्म ‘ली’ के शूटिंग के सेट पर केट विंसलेट स्लीप होकर गिर गई हैं। जिससे वे घायल हो गई हैं। जिसके बाद शूटिंग को बीच में रोक दिया गया है।
अस्पताल में कराया गया एडमिट
Kate Winslet Hospitalized: जानकारी के मुताबिक, गिरने से केट के पैर में ज्यादा चोट आई है। जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टर्स ने जांच के बाद उन्हें अस्पताल में एडमिट कर लिया। हालांकि बताया जा रहा है कि, केट को कोई ज्यादा गंभीर चोट नहीं लगी है। बता दें कि, फिल्म टाइटेनिक के लिए केट विंसलेट का नाम ऑस्कर के लिए नॉमिनेट हुआ था। इसके अलावा केट को साल 2009 फिल्म द रीडर के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का ऑस्कर अवॉर्ड भी मिल चुका है।
ये भी पढ़ें:- सुहाना के डेटिंग करने पर Gauri Khan ने कहा एक साथ दो लड़को नहीं करे…
मेडिकल जांच में नहीं आई गंभीर जोट
डेडलाइन वेब साइट के मुताबिक, फिल्म की टाइटेनिक की खूबसूरत एक्ट्रेस 46 वर्षीय एक्ट्रेस केट विंसलेट शूटिंग के दौरान फिसल गई हैं। उनकी अस्पताल में मेडिकल जांच हुई। जिसमें सामने आया कि, उन्हें ज्यादा गंभीर चोट नहीं लगी हैं। हालांकि, केट को एडमिट किया गया है। बताया जा रहा है कि, एक सप्ताह के भीतर ही केट पहले की तरह स्वस्थ्य होकर फिर से फिल्म ‘ली’ की शूटिंग शुरु कर देंगी।
ये भी पढ़ें:- डांसर Tushar Kalia बने खतरों के खिलाड़ी 12 के विजेता
‘अवतार’ के दूसरे पार्ट में भी नजर आएंगी केट
आपको बता दें कि, केट विंसलेट हॉलीवुड में जानी-मानी शख्सियत है। उनके पास फिल्मों की कोई कमी नहीं है। केट विंसलेट बहुचर्चित हॉलीवुड फिल्म ‘अवतार’ के दूसरे पार्ट में अहम भूमिका अदा करती दिखाई देंगी। फिलहाल उनकी आने वाले फिल्म ‘ली’ जल्द ही तैयार होकर पर्दे पर उतारी जाएगी। ये फिल्म फोटोग्राफर ‘ली मिलर’ के जीवन पर आधारित है।