Sushant Singh Rajput Case : मुंबई पुलिस को बॉलीवुड के दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत मामले में बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस ने एक्टर को ड्रग की सप्लाई करने वाले मोस्ट वांटेड ड्रग सप्लायर कैलाश राजपूत को ढूंढ निकाला है। जानकारी के अनुसार, उसकी लोकेशन यूके में मिली है। जिसके बाद उसे जल्द से जल्द भारत लाने की तैयारी शुरू कर दी है। बता दें कि, कैलाश राजपूत साल 2014 से जमानत पर रिहा होने के बाद से दुबई में था। जिसकी लोकेशन अब यूके में मिली है।
यूके में हाउस अरेस्ट किया गया ड्रग सप्लायर
जानकारी के अनुसार, मुंबई पुलिस ने ड्रग माफिया कैलाश राजपूत उर्फ केआर की जानकारी यूके पुलिस के साथ साझा की है और उसे भारत लाने के लिए भारतीय एजेंसी लगातार लंदन पुलिस से संपर्क बनाए हुए है। यूके की सुरक्षा एजंसियों ने ड्रग सप्लायर कैलाश राजपूत का पासपोर्ट जब्त कर उसे हाउस अरेस्ट कर दिया है। वहीं, मुंबई पुलिस मोस्ट वांटेड को जल्द भारत लाये जाने की तैयारी में हैं।
ये भी पढ़ें:- निर्देशक मधुर भंडारकर ने बबली बाउंसर बनाने की बताई वजह
डी कंपनी में अनीस इब्राहिम का खास कैलाश राजपूत
कैलाश राजपूत के बारे में कई नई परतें खुली है। बताया जा रहा है कि, ड्रग माफिया कैलाश राजपूत डी कंपनी में अनीस इब्राहिम का खास है, जो डी-कंपनी के इंटरनेशनल ड्रग सिंडिकेट का ओपरेशनल इंचार्ज है।
ये भी पढ़ें:- दिशा पाटनी ने पहनी ऐसी ड्रेस, पीछे पड़ गए फैंस…
गर्लफ्रेंड और एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती भी हुई थी गिरफ्तार
Sushant Singh Rajput Case : आपको बता दें कि, मुंबई पुलिस एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में उनकी गर्लफ्रेंड और एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती को भी गिरफ्तार किया था। जिसके बाद उन्हें कई दिनों जेल में रहना पड़ा था। हालांकि, अब रिया जेल से बाहर निकलकर फिर से आजाद परी की जिंदगी जी रही हैं और सोशल मीडिया पर अपने फैंस का दिल बहला रही है।
ये भी पढ़ें:- हिना खान ने बिकिनी पहन पूल में की मस्ती, वीडियो वायरल…