नई दिल्ली | Punjab CM Drunk Flight : केंद्रीय नागर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी अब पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान मामले में अपनी बात रखी है. उन्होंने आज पत्रकारों से बात करते हुए कहा है कि वो इन आरोपों पर गौर करेंगे कि क्या नशे में होने के कारण पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान को फ्रैंकफर्ट हवाई अड्डे पर दिल्ली आने वाले विमान से उतार दिया गया था. उन्होंने साफ तौर पर कहा कि इस मामले में तथ्यों को सत्यापित करना बहुत जरूरी है. बता दें कि शिरोमणि अकाली दल के प्रमुख सुखबीर सिंह बादल ने सोमवार को आरोप लगाया था कि मान को फ्रैंकफर्ट हवाई अड्डे पर लुफ्थांसा के विमान से इसलिए उतारा गया क्योंकि वह ‘‘नशे में’’थे.
Jyotiraditya Scindia says will probe Bhagwant Mann ‘deplaning’ incident
Read @ANI Story | https://t.co/wN5mPUcIdj#BhagwantMann #Lufthansa_Airline #JyotiradityaScindia pic.twitter.com/iqWVZ9eHYt
— ANI Digital (@ani_digital) September 20, 2022
Punjab CM Drunk Flight : अब इस मामले में कांग्रेस नेता प्रताप सिंह बाजवा ने भी जांच की मांग करते हुए सिंधिया को पत्र लिखा है. उन्होंने कहा कि अगर ऐसा कुछ हुआ है तो ये काफी गलत है इस मामले की पूरी गंभीरता से जांच होती है क्यों कि एक नेता जब दूसरे देश में होता है तो वो देश का प्रतिनिधित्व करता है. उन्होंने विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को इस बाबात खत लिखकर कहा कि मामले की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए जिससे लोगों को सच्चाई का पता चल सके.
Must Read : निर्देशक मधुर भंडारकर ने बबली बाउंसर बनाने की बताई वजह
Punjab CM Drunk Flight : इधर, सिंधिया ने एक कार्यक्रम में पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि ये कथित घटना अंतरराष्ट्रीय धरती पर हुई है. हमें यह सुनिश्चित करना होगा कि हम तथ्यों को सत्यापित करें. यह विमानन कंपनी लुफ्थांसा पर है कि वह विवरण पेश करे. मुझे जो अनुरोध भेजा गया है, मैं निश्चित रूप से उस पर गौर करूंगा. वहीं आम आदमी पार्टी (आप) ने विपक्ष के आरोपों को निराधार करार देते हुए खारिज कर दिया है. सीएम मान जर्मनी की 8 दिवसीय यात्रा से सोमवार को लौट वे वहां निवेशकों को आकर्षित करने के लिए वहां जर्मनी गए थे.
Must Read : जान्हवी कपूर का जिम लुक देख फैंस के उड़े होश…