नई दिल्ली | Ind Vs Aus : भारत और आस्ट्रेलिया के बीच आज से T20 मुकाबला शुरू होने जा रहा है. भारतीय समय के अनुसार 7: 30 बजे से मुकाबला शुरू होना था लेकिन इसके पहले से स्थिति काफी तनावपूर्ण रही. मैच से पहले मोहाली स्टेडियम में सुरक्षा के प्रबंधों का जायजा लेने के लिए पंजाब पुलिस के बड़े अधिकारी पहुंचे. पंजाब पुलिस महानिदेशक गौरव यादव, पुलिस उपमहानिरीक्षक रोपड़ रेंज गुरप्रीत सिंह तूर और मोहाली के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विवेकशील सोनी ने दिन के करीब 11 बजे स्टेडियम का दौरा कर सुरक्षा प्रबंधों का जायजा लिया. उनके साथ मौके पर डॉग और बम स्कॉड भी मौजूद रहा.
Ahead of the T20 match at PCA Stadium Mohali, SAS Nagar Police has conducted checking at the stadium to ensure public safety and maintain law and order situation.#SafetyFirst pic.twitter.com/LyKxacXZdf
— SAS NAGAR POLICE (@sasnagarpolice) September 20, 2022
Ind Vs Aus : बता दें कि मोहाली में मैच को देखते हुए पुलिस के 1500 से ज्यादा जवानों को सुरक्षा में तैनात किया गया है. मोहाली पंजाब के सीमा क्षेत्र में आने के कारण राज्य का संवेदनशील हिस्सा है. बीते दिनों मोहाली में कई बड़ी घटनाएं भी हुईं, जिनमें 10 मई को मोहाली स्थित पंजाब पुलिस इंटेलिजेंस हेडक्वार्टर पर हुआ ग्रेनेड हमला शामिल है. ऐसे में किसी भी प्रकार की अनहोनी संभावनाओं को खत्म करने के लिए पंजाब पुलिस के द्वारा ये प्रयास किए गए.
Must Read : ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के 13 दिन पूरे, अबतक 225 किमी की दूरी तय…
Ind Vs Aus : मोहाली पुलिस ने भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले पहले T20 मैच से पहले आईएस बिंद्रा क्रिकेट स्टेडियम की गहरायी से जांच की. दोनों टीमों के खिलाड़ी दो दिन से इसी मैदान में अभ्यास करते रहे. बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के भारत दौरे पर दोनों टीमों के बीच तीन T20 मैच होने हैं. पहला मैच 20 सितंबर को मोहाली के आईएस बिंद्रा स्टेडियम में होने वाला है. दूसरा T20 मैच 23 सितंबर को नागपुर में जबकि तीसरा T20 मैच 25 सितंबर को हैदराबाद में होगा.
Must Read : निर्देशक मधुर भंडारकर ने बबली बाउंसर बनाने की बताई वजह