‘भारत जोड़ो यात्रा’ के 13 दिन पूरे, अबतक 225 किमी की दूरी तय…

Rahul Gandhi's 13 Days

नई दिल्ली | Rahul Gandhi’s 13 Days : देश में बढ़ते सांप्रदायिक हिंसा को देखते हुए और भाजपा को घेरने के मकसद से राहुल गांधी औऱ कांग्रेस के द्वारा शुरू की गई भारत जोड़ों यात्रा की शुरूआत की गई थी. हालांकि अब इस बात को 13 दिन पूरे हो गए हैं और यात्रा अभी भी जारी है. आज की यात्रा भी राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस नेताओं और पार्टी के हजारों कार्यकर्ताओं द्वारा चेरत्तला से शुरू की गई. सेंट माइकल्स कॉलेज में रामबूटन का पौधा लगा कर यात्रा की शुरूआत की गई. केरल प्रदेश कांग्रेस कमेटी की पर्यावरण शाखा ‘शास्त्रवेदी’ ने पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया.

Rahul Gandhi’s 13 Days : इसके पहले अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (AICC) के महासचिव एवं संचार प्रभारी जयराम रमेश ने बताया कि यात्रा के दौरान 12 दिन में 255 किलोमीटर की दूरी तय की जा चुकी है. रमेश ने इस जानकारी को ट्वीट कर भी साझा किया और कहा कि भारत यात्री आज पदयात्रा के सुबह के सत्र में आलप्पुझा के चेरत्तला से कुथियाथोदु तक 15 किलोमीटर की दूरी तय करेंगे. आज रात शिविर कोच्चि जिले में रहेगा. मौके पर पार्टी के वरिष्ठ नेता के. मुरलीधरन, पवन खेड़ा, केरल विधानसभा में विपक्ष के नेता वी डी सतीशन और शनिमोल उस्मान समेत पार्टी के कई नेताओं ने सुबह में गांधी के साथ यात्रा की.

Must Read : निर्देशक मधुर भंडारकर ने बबली बाउंसर बनाने की बताई वजह

Rahul Gandhi’s 13 Days : एक बार फिर से राहुल गांधी की झलक देखने के लिए सड़क के किनारे बड़ी संख्या में पुरुषों, महिलाओं एवं बच्चों भीड़ देखने को मिली. श्री गांधी ने भी यात्रा के दौरान कई स्थानों पर रूक कर उनसे मुलाकात की. बता दें कि कांग्रेस की 3,570 किलोमीटर लंबी और 150 दिनों तक चलने वाली पदयात्रा सात सितंबर को तमिलनाडु के कन्याकुमारी से शुरू हुई थी, जो जम्मू कश्मीर में सम्पन्न होगी.

Must Read : दिशा पाटनी ने पहनी ऐसी ड्रेस, पीछे पड़ गए फैंस…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Grey Observer