Dating Tips for Suhana : बॉलीवुड के बादशाह शाहरूख खान की बेटी सुहाना अब काफी मैच्योर हो चुकी हैं। सुहाना अपने फैंस के साथ अपनी आकर्षक तस्वीरें और वीडियोज भी शेयर करती रहती हैं। ऐसे में बेटी के मैच्योर होते ही शाहरूख की पत्नी और उनकी मां गौरी खान ने उनको डेटिंग के टिप्स भी देना शुरू कर दिये है। जी हां, फिल्म निर्माता गौरी खान अपनी बेटी को डेटिंग के टिप्स दे रही हैं वो भी सबके सामने।
दरअसल, गौरी खान करण जौहर के शो कॉफी विद करण 7 में दिखाई देने वाली हैं। ऐसे में इस एपिसोड का सभी को बेसब्री से इंतजार हैं। फैंस भी देखना चाहते हैं कि, आखिर डेटिंग करते समय क्या-क्या सावधानियां बरतनी चाहिए।
ये भी पढ़ें:- पहले छुपे प्यार का ’ब्रह्मास्त्र‘ छोड़ा, अब बड़े पर्दे पर 200 करोड़ का बिजनेस कर चौंका रही रणबीर-आलिया की जोड़ी
Dating Tips for Suhana : इस एपिसोड में गौरी अपने सबसे अच्छे दोस्त महीप कपूर और भावना पांडे के साथ दिखाई देंगी। इस मोस्ट अवेटेड एपिसोड का प्रोमो भी आउट हो गया है। प्रोमो में गौरी खान ने खुलकर बात की हैं।
View this post on Instagram
मां गौरी ने दिए सुहाना को धांसू वाले डेटिंग टिप्स
जब गौरी खान से सवाल किया गया कि, वह बेटी सुहाना को डेटिंग क्या सलाह देना चाहेंगी, तो गौरी का जवाब था- मैं उसे एक ही समय में दो लड़कों को डेट न करने के लिए कहना चाहूंगी। आपको बता दें कि ये धांसू एपिसोड इस हफ्ते गुरुवार को प्रसारित किया जाएगा, लेकिन उससे पहले ही लोगों में गौरी खान और सुहाना को लेकर दिलचस्पी बढ़ गई है।
हमशल्क को लेकर हो रही चर्चित
गौरतलब है कि, सुहाना खान इन दिनों दुबई में समय बिता रही हैं। यहां सुहाना अपनी मां गौरी खान के साथ छुट्टियों के लिए गई हैं। इसी बीच सुहाना अपनी हमशक्ल को लेकर भी काफी चर्चित हो रही हैं। उन्होंने हमशल्क के साथ देखा गया है। इनकी एक तस्वीर वायरल हो रही है। जिसमें सुहाना खान की हमशक्ल कोई और नहीं बल्कि पाकिस्तानी इन्फ्लुएंसर बरीहा हैं।
View this post on Instagram
जल्द ही फिल्म में दिखाई देंगी सुहाना
Dating Tips for Suhana : सुहाना खान बॉलीवुड के बड़े पर्दे पर नजर आने वाली है। वह जोया अख्तर की फिल्म द आर्चीज से डेब्यू करने के लिए तैयार हैं। इस फिल्म में सुहाना के साथ अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा, श्रीदेवी की छोटी बेटी खुशी कपूर संग अन्य यंग कलाकार होंगे। द आर्चीज की शूटिंग ऊटी में हुई है। ये अगले साल नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी।