Sapna Choudhary Surrender : एक ठुमका और लाखों ढेर, लेकिन अब खुद मुसीबत में। ये तो समय है सपना जी! ठुमकों की मल्लिका के रूप में मशहूर वाली हरियाणवी डांसर सपना चौधरी ने आज सोमवार को कोर्ट में खुद को पेश कर दिया।
Sapna Choudhary Surrender : सपना चौधरी आज सुबह लखनऊ की एसीजेएम कोर्ट पहुंची और सरेंडर कर दिया। दरअसल, ठुमका क्वीन पर धोखाधड़ी के मामले में कोर्ट ने उनके खिलाफ गैर ज़मानती वारंट जारी किया हुआ था। काफी दिनों से खुद को बचाने की कोशिश में लगी रही सपना जब कोर्ट में पेश नहीं हुई तो कोर्ट ने भी अपना पॉवर दिखाया और उनके खिलाफ गैर जमानती वारंट निकाल दिया। ऐसे में सपना को कोर्ट की दहलीज तक आना ही पड़ा। इस धोखाधड़ी मामले पर अब सुनवाई की अगली तारीख 30 सितंबर है।
ये भी पढ़ें:- पहले छुपे प्यार का ’ब्रह्मास्त्र‘ छोड़ा, अब बड़े पर्दे पर 200 करोड़ का बिजनेस कर चौंका रही रणबीर-आलिया की जोड़ी
सपना को देख कोर्ट ने रद्द किया वारंट
सपना चौधरी सोमवार को कोर्ट पहुंची जिसके बाद कोर्ट ने भी उनके खिलाफ जारी गैर जमानती वारंट को रद्द कर दिया और उन्हें कस्टडी के बंधनों से भी मुक्त कर दिया गया।
View this post on Instagram
सपना पहले क्यों नहीं आई कोर्ट
22 अगस्त को सपना चौधरी को इस मामले में सुनवाई के लिए कोर्ट में हाजिर होना था, लेकिन सपना कोर्ट में हाजिर नहीं हुईं और न ही उनकी ओर से कोई अर्जी दी गई। जिसके बाद कोर्ट ने सपना के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी कर दिया था।
ये भी पढ़ें:-सुहाना हुई मैच्योर तो मां गौरी ने दिए डेटिंग टिप्स, कहा- एक समय में सिर्फ एक ही!
…तो क्या सपना डंकार गई आयोजकों के एडवांस पैसे!
हरियाणवी डांस क्वीन पर आरोप है कि, उन्होंने एक इवेंट लोगों को अपना डांस नहीं दिखाया और आयोजकों के एडवांस को भी डंकार गई। दरअसल, सपना चौधरी ने 13 अक्टूबर 2018 में एक इवेंट में परफॉर्म नहीं किया था, जिसके लिए उन्हें आयोजकों ने एडवांस में पैसे दिए थे। जिसके बाद आयोजकों ने उन्हें कोर्ट में घसीट लिया। लखनऊ की एसीजेएम कोर्ट ने सपना चौधरी के खिलाफ एक डांस कार्यक्रम रद्द करने और टिकट धारकों को पैसे वापस नहीं लौटाने के मामले में गैर जमानती वारंट जारी किया था।