नेहा कक्कड़ का नया गाना रिलीज, फाल्गुनी पाठक के इस गाने का है रीमेक

Neha Kakkar

O Sajna : बॉलीवुड सिंगर नेहा कक्कड़ की आवाज सभी को दीवाना बना देती हैं। एक बार फिर से नेहा कक्कड़ का नया गाना ‘ओ सजना’ (O Sajna) रिलीज हुआ है और फैंस को काफी पसंद आ रहा है। नेहा कक्कड़ का ये नया गाना फाल्गुनी पाठक के गाने ‘मैंने पायल है छनकाई’ का रीमेक है।

इसे भी पढ़ें : – अब हंसने को नहीं, रोने को मजबूर करेंगे कॉमेडी किंग कपिल शर्मा, नया अवतार देखा दिखाई

O Sajna : लेकिन गाने के कई कई बदलाब किये गए हैं। नेहा कक्कड़ की मधुर आवाज से सजा ये गाना ‘ओ सजना’ एक लव रोमांटिक सॉन्ग है, जिसे जानी द्वारा लिखा गया है और तनिष्क बागची द्वारा इसमें संगीत दिया गया है।

इसे भी पढ़ें : – ठुमकों की मल्लिका सपना चौधरी ने किया सरेंडर, क्यों आई ऐसी नौबत

O Sajna : नेहा के इस गाने को खूब पसंद किया जा रहा है गाने में कमाल के डांस मूव्स भी दिखाए गए है नेहा कक्कड़ के इस गाने को रिलीज होते ही खूब लाइक मिल रहे है वही यूजर्स कमेंट बॉक्स में जमकर तारीफ हो रही है

‘O Sajna’ टाइटल के इस नए गाने में बिग बॉस कंटेस्टेंट रहे प्रियांक शर्मा नेहा कक्कड़ और यजुवेंद्र चहल की पत्नी धनश्री वर्मा के बीच फंसे नजर आ रहे हैं। गाने में प्रियांक को धनश्री और नेहा कक्कड़ दोनों के साथ इश्क फरमाते देखा जा सकता है। तीनों ने सॉन्ग में कमाल के डांस मूव्स भी किए हैं।

इसे भी पढ़ें : – अनन्या पांडे ने शॉर्ट बॉडीकॉन ड्रेस में दिए हॉट पोज़, किया सबको हैरान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Grey Observer