हिंदू भजन से महबूबा मुफ्ती को आपत्ती, कहा- ये केंद्र का ‘हिंदुत्व ऐजेंडा’…

Mehbooba Mufti Attacks BJP :

श्रीनगर | Mehbooba Mufti Attacks BJP : पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (PDP) अध्यक्ष एवं जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने एक बार फिर से भाजपा पर हमला किया है. श्रीमति मुफ्ती ने कहा कि विद्यार्थियों को हिंदू भजन गाने का निर्देश देना कश्मीर में केंद्र सरकार के ‘असली हिंदुत्व एजेंडा’ को उजागर करता है. उन्होंने ट्विटर पर कुलगाम जिले के एक स्कूल का वीडियो साझा कर भी अपने बात को सिद्ध करने की कोशिश की. शेयर किए गए एक वीडियो में विद्यार्थी और शिक्षक महात्मा गांधी का पसंदीदा भजन “रघुपति राघव राजा राम” गाते हुए दिखाई दे रहे हैं.

Mehbooba Mufti Attacks BJP : इस वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने कहा कि धार्मिक विद्वानों को जेल में डालना, जामा मस्जिद को बंद करना और यहां के विद्यार्थियों को हिंदू भजन गाने के लिए निर्देशित करना ये सब चीजें एक ही ओर इशारा करती हैं. उन्होंने कहा कि कश्मीर में भारत सरकार के वास्तविक हिंदुत्व एजेंडे को उजागर करता है. इन आदेशों को नकारना पीएसए और गैरकानूनी गतिविधियां को आमंत्रित करता है. यह वह कीमत है जो हम इस ‘बदलता जम्मू-कश्मीर’ के लिए चुका रहे हैं.

Must Read : नोरा फतेही ने कर दी ऐसी गुस्ताखी, फैन्स पर ढाया कहर…

Mehbooba Mufti Attacks BJP : बता दें कि धारा 30 के खत्म होने के बाद से कश्मीर में कई तरह के बदलाव देखने को मिल रहे हैं. 26 जनवरी और 15 अगस्त के मौके पर लाल चौक पर झंडा फहराना हो या फिर आवाम का भारत के क्रिकेट में जीत के बाद का जश्न, कश्मीर में तेजी से चीजें बदल रही हैं. श्रीमति मुफ्ती के आरोपों पर पलटवार करते हुए भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि ये कोई धर्म का नहीं है बल्कि महात्मा गांधी इस भजन को सद्भाव के लिए गाते थे.

Must Read : नेहा कक्कड़ का नया गाना रिलीज, फाल्गुनी पाठक के इस गाने का है रीमेक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Grey Observer