43 महीने बाद भारत के लिए टी20 मैच खेलेंगे उमेश यादव, ट्वीट कर बताई फीलिंग्स

IND vs AUS T20 Series : भारतीय टीम के तेज गेंदबाज उमेश यादव 43 महीने बाद भारत के लिए टी20 मैच खेलेंगे। उमेश यादव ने भारत के लिए पिछला टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच फरवरी 2019 में खेला था, जो कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ही था।

गेंदबाज मोहम्मद शमी कोरोना संक्रमित होने के कारण ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने जा रहे तीन मैचों की टी20 सीरीज से बाहर हो गए हैं। BCCI के सचिव जय शाह ने बताया कि चयनकर्ता समिति ने मोहम्मद शमी के स्थान पर उमेश यादव को टीम में शामिल किया है।

IND vs AUS : उमेश यादव ने भारत के लिए अपना पिछला वनडे मैच अक्टूबर 2018 में, जबकि टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच फरवरी 2019 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ही खेला था। ऐसे में टी20 वर्ल्ड कप से पहले टीम में वापसी उमेश यादव के लिए अच्छी खबर है। लेकिन अभी उनका वर्ल्ड कप टीम में चयन नहीं हुआ है।


भारतीय टी20 टीम में वापसी पर उमेश यादव ने ट्वीट के जरिए अपनी फीलिंग शेयर की है। उमेश यादव ने ट्वीट करके लिखा, ”वापसी करके अच्छा लगा। आपको बता दे कि मोहम्मद शमी के टीम से बाहर होने के अगले ही दिन उमेश यादव को पहले टी20 मैच के लिए टीम में शामिल कर लिया गया है। उन्होंने कल हुए अभ्यास सत्र में भी हिस्सा लिया और गेंदबाजी करते भी दिखाई दिए।

Must Read : बाहुबली फेम प्रभास को डेट कर रही हैं Kriti Sanon, बढ़ रही है नजदीकियां

शमी कोरोना संक्रमित होने के कारण 20 सितंबर को होने वाले पहले टी20 मैच के लिए मोहाली नहीं पहुंचे। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन टी20 मैचों की सीरीज का पहला मैच 20 सितंबर को मोहाली में शुरू होगा। इसके बाद दूसरा मैच 23 सितंबर को नागपुर में खेला जायेगा और तीसरा मैच 25 सितंबर को हैदराबाद में खेला जाएगा।

Must Read :  पहले छुपे प्यार का ’ब्रह्मास्त्र‘ छोड़ा, अब बड़े पर्दे पर 200 करोड़ का बिजनेस कर चौंका रही रणबीर-आलिया की जोड़ी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Grey Observer