बड़ा होगा दुश्मन लेकिन ‘देख भी लेंगे’ और ‘दिखा भी देंगे’ ‘अंदाज’

Ind Vs Aus Clash :

नई दिल्ली | Ind Vs Aus Clash : भारत की क्रिकेट टीम के साथ ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन T20 की शृंखला की शुरुआत मंगलवार को होनी है. इस क्षृंखला में भारत के लिए कुछ खिलाड़ियों को परखना खास होने वाला है. भारतीय टीम का वर्ल्ड कप के लिए चयन जरूर हो गया है लेकिन इस क्षृंखला में खिलाड़िया को जीतने से ज्यादा अहम होगा.

अगले महीने ऑस्ट्रेलिया में होने वाले T20 विश्व कप से पहले भारत के सामने ज्वलंत सवाल है कि रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग कौन करेगा. इसके अलावा भी कई सवाल हैं जो भारतीय टीम के लिए खास होने वाले हैं. हालांकि इतना जरूर है कि दुश्मन मजबूत है और वर्ल्ड कप के पहले अंदाज देखना भी होगा और दिखाना भी…

Ind Vs Aus Clash : कप्तान रोहित ने लोकेश राहुल को ओपनिंग के लिए पहली पसंद बताते हुए यह भी कहा है कि विराट कोहली कुछ मैचों में पहले बल्लेबाजी करने आ सकते हैं. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू शृंखला में कारगर साबित होने वाला ओपनिंग संयोजन T20 विश्व कप में प्राथमिकता हासिल कर सकता है.

चोट से उबर कर लौटे जसप्रीत बुमराह और हर्षल पटेल के लिए यह शृंखला विश्व कप से पहले वॉर्म अप का काम करेगी. विश्व कप स्क्वाड में अतिरिक्त खिलाड़ी के रूप में शामिल हुए मोहम्मद शमी भी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपनी बाहें खोल सकते थे, लेकिन कोरोना संक्रमित होने के कारण उनके स्थान पर उमेश यादव आ गये हैं.

Must Read : नोरा फतेही ने कर दी ऐसी गुस्ताखी, फैन्स पर ढाया कहर…

Ind Vs Aus Clash : घुटने की सर्जरी के बाद रिहैब से गुजर रहे रवींद्र जडेजा की कमी को अक्षर पटेल किस हद तक पूरा कर पाते हैं. दूसरी ओर, ऑस्ट्रेलिया ने हरफनमौला मिचेल मार्श, मार्क्स स्टॉयनिस और तेज गेंदबाज मिचेल मार्श को विश्व कप से पहले आराम दिया है. मार्श की गैर मौजूदगी में स्टीव स्मिथ को तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिये चुना है, जो उनके लिये एक नयी जिम्मेदारी होगी.

विस्फोटक बल्लेबाज टिम डेविड इस शृंखला से ऑस्ट्रेलिया के लिये पदार्पण कर सकते हैं, जो ग्लेन मैक्सवेल के साथ मिलकर ऑस्ट्रेलियाई मध्यक्रम को आश्चर्यजनक मजबूती देने की क्षमता रखते हैं.

Must Read : नेहा कक्कड़ का नया गाना रिलीज, फाल्गुनी पाठक के इस गाने का है रीमेक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Grey Observer