Jacqueline Fernandez Money Laundering Case: बॉलीवुड की खूबसूरत अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडिस को प्यार का तोहफा कबूल करना बेहद ही भारी पड़ गया है। कभी बड़े पर्दे पर अपनी खूबसूरती और कातिलाना अदाओं से लाखों लोगों का दिल धड़काने वाली एक्ट्रेस का खुद का दिल जांच एजेंसियों की पूछताछ से घबराहट के मारे तेजी से धड़क रहा है। जैकलीन ने सुकेश चंद्रशेखर से प्यारभरे तौहफें क्या कबूल कर लिए ये तो उनके लिए जी का जंजाल बनते जा रहे हैं।
Jacqueline Fernandez Money Laundering Case: जेल की सलाखों के पीछे कैद ठग सुकेश चंद्रशेखर से जुड़े 200 करोड़ रुपये के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस से दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) लगातार पूछताछ करने में जुटी है। सोमवार यानि आज भी उन्हें एक बार फिर से एजेंसी की पूछताछ से गुजरना होगा। जिसके लिए जैकलीन सुबह करीब 11ः30 बजे मंदिर मार्ग स्थित ईओडब्ल्यू ऑफिस पहुंचेंगी।
Jacqueline Fernandez Money Laundering Case: बड़े पर्दे पर मदहोश करने वाली अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडिस से बुधवार को भी करीब 8 घंटे तक पूछताछ की गई थी। पूछताछ के दौरान जैकलीन के चेहरे पर असहजता साफ नजर आई थी। इस दौरान पुलिस ने उनसे 50 से ज्यादा सवाल पूछे थे। जिसके बाद कुछ सवालों के जवाब संतोषजनक नहीं मिलने पर उन्हें फिर से पूछताछ के लिए हाजिर होने को कहा गया है।
क्या सुकेश के साथ जैकलीन के थे संबंध?
श्रीलंका से भारत आकर बॉलीवुड में अपनी खूबसूरती का जलवा बिखेरने वाली जैकलीन क्या वाकई में ठक सुकेश चंद्रशेखर के प्यार में गिरफ्तार थी? अगर थी तो वह कबूल क्यों नहीं कर रही और नहीं थी तो उन्होंने उससे इतने महंगे तौहफे कैसे कबूल कर लिए? कई सवाल अब लोगों के दिमाग में उठ रहे हैं। जांच एजेंसी का कहना है कि, सुकेश चंद्रशेखर ने ठगी और जबरन वसूली की कमाई से जैकलीन फर्नांडिस को कई महंगे तौहफे गिफ्ट किए हैं और कोई रिश्ता नहीं होने के बावजूद भी एक्ट्रेस ने इन्हें कबूल किया है।
जैकलीन ही नहीं, नोरा भी आई सुकेश के चक्कर में
जैकलीन ही नहीं बॉलीवुड की डांसर क्वीन एक्ट्रेस नोरा फतेही भी किसी से कम नहीं हैं। वही भी ठग सुकेश चंद्रशेखर के जाल में फंसी हैं। उन्होंने भी प्यार या लालच के चलते सुकेश से कई महंगे-महंगे गिफ्ट लिए हैं। ईओडब्ल्य ने नोरा को भी अब इस केस में डांस कराना शुरू कर दिया है। अब नोरा फतेही को भी पूछताछ के लिए बार-बार ईओडब्ल्य ऑफिस के चक्कर काटने पड़ रहे है। नोरा फतेही से 2 सितंबर को ही पूछताछ की गई थी।
ठग होकर भी चितचोर निकला सुकेश, खूबसूरत हसीनाओं को फंसाता रहा
Jacqueline Fernandez Money Laundering Case: आर्थिक अपराध शाखा पुलिस के मुताबिक, सुकेश चंद्रशेखर के खिलाफ न केवल ठगी और एक्सटॉर्शन का मामला दर्ज है, बल्कि उसके खिलाफ मकोका के तहत भी एफआईआर दर्ज की जा चुकी है। फोर्टिस हेल्थकेयर के पूर्व प्रमोटर शिविंदर मोहन सिंह की पत्नी अदिति सिंह सहित कुछ हाई-प्रोफाइल लोगों से कथित तौर पर धोखाधड़ी और जबरन वसूली के आरोप में चंद्रशेखर को गिरफ्तार किया गया था। अब उससे पूछताछ में कई हसीनाओं के नाम सामने आने से बॉलीवुड भी सकते में हैं।