व्यापारी बाबा रामदेव ने कहा- पतंजलि समूह का कारोबार होने वाला है 1 लाख करोड़, मिलावटी घी पर…

Baba Ramdev Patanjali Business :

नई दिल्ली | Baba Ramdev Patanjali Business : बाबा रामदेव पतंजलि समूह के संस्थापक हैं और अक्सर अपने व्यवसाय को लेकर चर्चा में रहते हैं. पतंजलि की प्रोडक्टस पर आए दिन विवाद होता रहता है लेकिन इसके बाद भी इसके प्रोडक्ट लोगों के बीच में खासे प्रचलित हैं. अब एक ताजा बयान में बाबा रामदेव ने अनुमान लगाया है कि पतंजलि समूह का कारोबार अगले 5 से 7 साल में ढाई गुना होकर एक लाख करोड़ रुपये पर पहुंच जाएगा. उन्होंने कहा कि पतंजलि समूह अपनी 4 कंपनियों के IPO लाने की तैयारी में है. उन्होंने कहा कि आने वाले समय में इससे आने वाले वर्षों में 5 लाख लोगों को प्रत्यक्ष रोजगार उपलब्ध कराएगा. बाबा ने बताया कि मौजूदा कारोबार करीब 40,000 करोड़ रुपये है.

Baba Ramdev Patanjali Business : बाबा रामदेव ने कहा कि समूह की कंपनी पतंजलि फूड्स (पहले रुचि सोया) शेयर बाजार में लिस्ट हो चुकी है. इसके साथ ही चार अन्य कंपनियों का IPO अगले 5 वर्ष में लाया जाएगा. ये चार कंपनियां हैं पतंजलि आयुर्वेद, पतंजलि मेडिसिन, पतंजलि लाइफस्टाइल और पतंजलि वेलनेस. उन्होंने कहा कि पतंजलि आयुर्वेद एक स्थापित कंपनी है और IPO के लिहाज से इसकी उत्पाद श्रृंखला, पहुंच, ग्राहक आधार, लाभप्रदता और भविष्य सबकुछ अनुकूल है. बाबा रामदेव ने कहा कि पतंजलि वेलनेस के तहत 25,000 बेड उपलब्ध कराने की योजना है. अभी ऐसे 50 केंद्र है जिन्हें बढ़ाकर 100 करने की योजना है.

Must Read : ठीक हुई Dhanashree Verma की इंजरी चहल के साथ रोमांटिक अंदाज में दिखी

Baba Ramdev Patanjali Business : बाबा रामदेव ने घी में मिलावट की खबरों को सिरे सा खारिज कर दिया और कहा कि ये पूरी तरह से गलत है. उन्होंने कहा कि सरकारी रिपोर्ट ( जिसमें घी को मिलावटी बताया गया था) के बारे गलत है. बाबा ने कुछ अधिकारियों की मिलीभगत का आरोप लगाते हुए कहा कि ये सरकारी एजेंसी की गलती है. मुझे यह तो नहीं पता कि इसमें कौन लोग शामिल हैं लेकिन यह जानता हूं सरकार इस सब में शामिल नहीं है. उन्होंने कहा कि समूह के सभी उत्पाद उच्च गुणवत्ता के हैं और धार्मिक, राजनीतिक, दवा एवं बहुराष्ट्रीय कंपनियों के माफिया उनके ब्रांड की छवि खराब करने के प्रयास कर रहे हैं.

Must Read : प्रेग्नेंट आलिया भट्ट को छोड़ अपनी मस्ती में मस्त नजर आए रणबीर कपूर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Grey Observer