Dog Gun Viral Video : आए दिन सोशल मीडिया में तरह-तरह के वीडियो वायरल होते रहते हैं. इनमें से ज्यादातर वीडियो एंटरटेनमेंट के लिए होते हैं लेकिन कुछ ऐसे भी होते हैं जो गहरे सवाल खड़े करते हैं. ऐसा ही एक वीडियो हिंदी में केरल के कासरगोड जिले से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक पिता एयर गन लेकर चलता हुआ आगे आकर दिखाई दे रहा है जिसके पीछे कुछ नकाबपोश बच्चियां हैं.
यह वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है और लोग इस पर तरह तरह की प्रतिक्रियाएं भी दे रहे हैं. वीडियो की जमकर चर्चा हो रही है आप भी जब इसके पीछे का कारण जानेंगे तो हैरान रह जाएंगे. तो यह जानते हैं कि स्कूल जाती इन बच्चियों के आगे ये पिता एयर गन लेकर क्यों चल रहा है…
Watch | Man carrying airgun escorts school children to protect them from stray dogs in #Kerala #KeralaStrayDogMenace pic.twitter.com/F2QObkqX5P
— TOI Trivandrum (@TOI_Trivandrum) September 16, 2022
Dog Gun Viral Video : वीडियो में एयरगन लेकर चलता हुआ दिखाई देने वाले व्यक्ति का नाम समीर है. यह एयर गन लेकर अपनी बच्चियों के साथ इसीलिए चल रहा है ताकि रास्ते में कुत्ते बच्चियों को परेशान ना करें. आपको भी जरूर इस बात से हैरानी हो रही होगी लेकिन यह पूरी तरह से सच है. वीडियो की पड़ताल करने पर इस बात का खुलासा होता है कि पूरे शहर में कुत्तों ने कब्जा कर रखा है.
आवारा कुत्तों की संख्या इतनी बढ़ गई है कि सड़कों पर चलना मुश्किल हो गया है और ये कुत्ते सड़क पर चलने वाले लोगों को अपना शिकार बना रहे हैं. वीडियो के वायरल होने के बाद समीर ने एक न्यूज़ चैनल को बताया कि सड़क पर इतने कुत्ते हो गए हैं कि हमें चलने में भी डर लगता है. उन्होंने बताया कि बेटियां स्कूल नहीं जाना चाहती थी इस वजह से मुझे उनके साथ एयर गन लेकर जाना पड़ रहा है.
Must Read : ठीक हुई Dhanashree Verma की इंजरी चहल के साथ रोमांटिक अंदाज में दिखी
Over 100,000+ humans suffered stray dog bites in #Kerala in 2022.
30+ died this year 😕
If peoples dies @SDhawan25 and other celebrities who travels only on car be like 🤐
pic.twitter.com/zeb3U1rO0U— Roopesh Raveendra (@RoopeshKadakkal) September 16, 2022
Dog Gun Viral Video : समीर ने बताया कि कुछ दिनों पहले एक विद्यार्थी को कुत्ते ने काट लिया था जिसके बाद से सभी वहां जाने से डरने लगे. वीडियो वायरल होने के बाद प्रशासन से पूछने पर उन्होंने बताया कि इस संबंध में कोई लिखित शिकायत दर्ज नहीं की गई. हालांकि उन्होंने माना कि जिले में आवारा कुत्तों की संख्या काफी बढ़ गई है जिस कारण लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. वीडियो के वायरल होने के बाद नगर निगम की हरकत में आ गया है और आवारा कुत्तों को पकड़कर टीकाकरण किया जा रहा है. यहां बता दें कि एयरगन साथ रखने के लिए किसी तरह के कोई लाइसेंस की जरूरत नहीं होती है.
Must Read : प्रेग्नेंट आलिया भट्ट को छोड़ अपनी मस्ती में मस्त नजर आए रणबीर कपूर