उर्फी जावेद ने हाथ से कवर करने की बहुत कोशिश की लेकिन फिर भी…

Urfi Jawed latest :

मुंबई | Urfi Jawed latest : उर्फी जावेद आज के समय में एक सेलेब्रिटी से कम नहीं है. अक्सर अपने सोशल मीडिया पोस्ट से तहलका मचाने वाली उर्फी ने कई बार लोगों को हैरान कर दिया है. हैरान करने से हमारा मतलब उर्फी की ड्रेसिंग सेंस से ही है. इसके पीछा का कारण है कि हर बार अलग तरह का दिखने के कारण जब भी उर्फी नई स्टाइल के साथ आती है तो लोगों का ध्यान उनके चेहरे को छोड़ कर सभी जगह चला जाता है. यहीं कारण है कि वो इस कारण अक्सर सोशल मीडिया में ट्रोल भी की जाती है. हालांकि अभी उर्फी का एक लेटेस्ट वीडिया सोशल मी़डिया में वायरल हो रहा है जिसमें आपका भी ध्यान उनके चेहरे पर चला ही जाएगा.

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

Urfi Jawed latest : दरअसर, अलग-अलग आउटफिट के साथ नजर आने वाली उर्फी जावेद को बाजार में बिना मेकअक के स्पॉट किया गया है. उन्हें देखने के बाद मीडिया के फोटोग्राफरों में उर्फी को कैमरे में कैद करने के लिए एक होड़ सी मच गई. हालांकि उर्फी ने समझदारी दिखाते हुए अपने चेहरे को ढंकने की कोशिश की लेकिन इसके बाद बिना मेकअप का उर्फी का चेहरा लोगों के सामने आ गया. ये बात जरूर है कि हमेशा उर्फी कुछ ना कुछ ढकने का प्रयास करती हुईं नजर आती हैं लेकिन इस बार तो उन्हें अपना चेहरा ही ढकना पड़ गया.

Must Read : उर्फी जावेद का ऐसा है होम लुक, बोल्ड लुक ने मचाया बवाल…

Urfi Jawed latest : उर्फी जावेद की बात करें तो वो सोशल मीडिया में काफी एक्टिव रहती हैं. लोग उन्हें ट्रोल भी करते हैं लेकिन इसका उनपर कोई खास फर्क नहीं पड़ता है. वो बेबाकी से अपने नए अंजाज केसाथ लोगों के साथ रूबरू होती रहती हैं. हालांकि इस बार जो हुआ है उसके लिए उर्फी बिल्कुल भी तैयार नहीं थी शायद इसलिए उन्हें चेहरा छिपाने की नौबत आ गई. ट्रोल करने के बाद भी लोग उर्फी को फॉलो करते हैं इसलिए उनकी फैन फॉोलोइंग काफी तगड़ी है.

Must Read : ओ भाई साहब… कोहली ने भर ली हैं उड़ान, क्या आप तैयार हैं…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Grey Observer