मुंबई | MI Jayawardene and Zaheer : IPL के इतिहास में सबसे सफल टीम मुंबई इंडियंस (MI) के सक्सेस के पीछे का एक कारण टीम के खिलाड़ियों के साथ ही सपोर्टिंग स्टॉफ भी है. विश्व में क्रिकेट में अपनी पहचान को और मजबूत करने के लिए एक सेंट्रल टीम बनाई है. इस टीम में दिग्गज खिलाड़ी महेला जयवर्धने और जहीर खान इस सेंट्रल टीम का हिस्सा होंगे. मुंबई इंडियंस के साथ MI एमिरेट्स और MI केप टाउन की टीमों को मिला कर मुंबई इंडियन्स का परिवार अब काफी बड़ा हो गया है. मुंबई इंडियंस के विस्तार के साथ ‘टीम प्रबंधन’ ने एक ऐसी सेंट्रल टीम की आवश्यकता महसूस की, जो व्यवहार, मूल्यों और सीखने-सिखाने में मदद करेगी.
🚨 Director of Cricket Operations ➡️ Global Head of Cricket Development 🌏
Let’s welcome ZAK as our Global Head of Cricket Development 🙌#OneFamily #MumbaiIndians #MIemirates #MIcapetown @MIEmirates @MICapeTown @ImZaheer pic.twitter.com/VBfzzrBG6J
— Mumbai Indians (@mipaltan) September 14, 2022
MI Jayawardene and Zaheer : महेला जयवर्धने को सेंट्रल टीम में ‘ग्लोबल हेड ऑफ परफॉर्मेंस’ बनाया गया है. वे मुंबई इंडियन्स ( MI) ग्रुप के दुनिया भर में क्रिकेट ऑपरेशन्स को देखेंगे. उन्हेंं समय के साथ योजना बनाने के साथ ही वैश्विक ‘हाई परफॉर्मेंस ईको-सिस्टम’ का निर्माण और प्रत्येक टीम की कोचिंग व सपोर्ट स्ट्रक्चर की जिम्मेदारी शामिल है. इसके साथ ही वे टीम के मुख्य कोचों के साथ मिलकर टीमों में तालमेल को भी सुनिश्चित करेंगे. MI को क्रिकेट का एक शानदार ब्रांड बनाना भी उनके काम का हिस्सा होगा.
🚨 Head Coach ➡️ Global Head of Performance 🌏
We are delighted to announce Mahela Jayawardene as our Global Head of Performance 🙌💙#OneFamily #MumbaiIndians #MIemirates #MIcapetown @MIEmirates @MICapeTown @MahelaJay pic.twitter.com/I4wobGDkOQ
— Mumbai Indians (@mipaltan) September 14, 2022
MI Jayawardene and Zaheer : ज़हीर खान को MI का ‘ग्लोबल हेड ऑफ क्रिकेट डेवलपमेंट’ नियुक्त किया गया है. उनपर खिलाड़ियों के विकास के जिम्मेदारी होगी. दुनिया भर में प्रतिभाओं की पहचान करना उन्हें संवार कर आगे बढ़ाना उनके काम का महत्वपूर्ण हिस्सा होगा. प्रत्येक इलाके की अपनी अनूठी चुनौतियों होती हैं, जहीर खान दुनिया भर में एमआई टीमों को चुनौतियों से निपटने में मदद करेंगे.
Must Read : निमरत कौर ने अपने सुपर कूल और गॉर्जियस लुक से फैन्स को बनाया दीवाना
MI Jayawardene and Zaheer : रिलायंस जियो इन्फोकॉम के चेयरमैन आकाश एम. अंबानी ने कहा कि मैं महेला और ज़हीर को हमारी वैश्विक कोर टीम के हिस्से के रूप में पाकर बेहद खुश हूं. दोनों एमआई परिवार का एक अभिन्न हिस्सा रहे हैं और क्रिकेट एमआई की भावना का प्रतीक हैं. मुझे विश्वास है कि वे विश्व स्तर पर हमारी सभी टीमों के माध्यम से समान प्रवाह सुनिश्चित करने में सक्षम होंगे और दुनिया भर में क्रिकेट के ईको-सिस्टम में बदलाव लाएंगे. दोनों खिलाड़ियों ने अपनी नई जिम्मेदारियों के लिए फ्रैंचाइजी को धन्यवाद दिया.
Must Read : मौनी रॉय जल्द माँ बनने वाली है, फैमिली को लेकर कही यह बात…