गुड बाय फिल्म का रिलीज हुआ गाना, अमिताभ बच्चन के साथ रश्मिका…

Good Bye Rashmika Song :

मुंबई | Good Bye Rashmika Song : बॉलीवुड में सबसे महान एक्टरों में गिने जाने वाले महानायक अमिताभ बच्चन की आने वाली फिल्म गुड बाय का नया गाना रिलीज हो गया है. फिल्म के गाने के बोल ‘जयकाल महाकाल’ हैं जो लोगों को पसंद आ रहा है. अमिताभ बच्चन और रश्मिका मंदाना की फिल्म ‘गुडबाय’ का पहला गाना ‘जयकाल महाकाल’ रिलीज हो गया है. इस गीत के बोल स्वानंद किरकिरे ने लिखे हैं और संगीत अमित त्रिवेदी का है. गीत को सुहास सावंत और अमित त्रिवेदी ने आवाज दी है.

 


Good Bye Rashmika Song : ‘गुडबाय’ में अमिताभ बच्चन और रश्मिका मंदाना के अलावा नीना गुप्ता, पावेल गुलाटी, एली अविराम, सुनील ग्रोवर और समेत मेहता भी अहम भूमिका में नजर आएंगे. ‘गुड बाय’ का निर्देशन विकास बहल ने किया है, वहीं विकास के साथ मिलकर एकता कपूर इस फिल्म को प्रोड्यूस कर रही हैं।यह फिल्म 07 अक्टूबर को रिलीज होने जा रही है. फिल्म का लंबे समय से फैंस को इंतजार है और आने वाले समय इस फिल्म को अच्छा रिस्पॉंस मिलनेकी उम्मीद है.

Must Read : AAP ने लगाए गंभीर आरोप, कहा- 10 विधायकों को 20-25 करोड़ का दिया ऑफर…

 


Good Bye Rashmika Song : रश्मिका के लिए ये फिल्म काफी खास होने वाला है क्यों कि इस फिल्म के साथ ही उनका बॉलीवुड डेब्यू होने जा रहा है. इसके पहले से वो काफी प्रसिद्ध रही हैं लेकिन एक भी बॉलीवुड की फिल्म में रश्मिका नजर नहीं आईं हैं. ऐसे में रश्मिका के फैंस को इससे काफी उम्मीदें होंगी. बता दें कि इसके अलावा भी रश्मिका के पास कई बॉलीवुड के प्रोजेक्ट हैं, इन फिल्मों के साथ ही रश्मिका ‘पुष्पा द राइज’ में भी नजर आने वाली हैं.

Must Read : कृष्णा अभिषेक की बहन Aarti Singh ने 18 दिन में घटाया 5kg वजन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Grey Observer