पणजी | Sonali Phogat Murder Case : बीते दिनों सोनाली फोगाट की मर्डर मिस्ट्री मीडिया में सुर्खियों में बनी हुई थी. हालांकि पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सोनाली को ड्रग्स देने वाले उन्हीं के सेक्रेटरी को गिरफ्तार कर लिया था. अब ताजा जानकारी मिली है कि गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने सोमवार को कहा कि राज्य सरकार ने सोनाली फोगाट की मौत के मामले को केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) को सौंपने का निर्णय लिया है. बता दें कि सोनाली एक प्रसिद्ध एक्टर कम भाजपा की नेत्री थीं. सोनाली की अचानक मौत के बाद लोग सोशल मी़डिया पर आरोपियों को कठोर सजा दिलाने की मांग कर रहे थे.
Sonali Phogat case: Goa CM Pramod Sawant to write to Shah for CBI probe
Read @ANI Story | https://t.co/k5sDtXCPXv#sonaliphogat #SonaliPhogatDeathMystery #GoaCM #BreakingNews #CBIProbe pic.twitter.com/CP1fKTv9tx
— ANI Digital (@ani_digital) September 12, 2022
Sonali Phogat Murder Case : इस संबंध में बात करते हुए गोवा के मुख्यमंत्री श्री सीएम सावंत ने कहा कि इस संदर्भ में वे केंद्रीय गृह मंत्री से बात करेंगे. सीएम ने हालांकि दावा दिया कि जांच सही दिशा में चल रही है. उन्होंने गोवा पुलिस की तारीफ करते हुए कहा कि हाई प्रोफाइल मामला होने के बाद भी इस पर पुलिस ने संदिग्ध अपराधियों पर त्वरित कार्रवाई की गई. उन्होंने कहा कि हम गोवा पुलिस को इसके लिए बधाई देते हैं.
Must Read : अनुष्का शर्मा और विराट कोहली की रोमांटिक कॉफी डेट, देखे…
Union Home Ministry recommends CBI probe in death of @BJP4Haryana leader #SonaliPhogat. #SonaliPhogatDeathMystery #BJP @BJP4India #goa https://t.co/c9Y8qO9ofK
— The Telegraph (@ttindia) September 12, 2022
Sonali Phogat Murder Case : बता दें कि गोवा के सीएम के पहले हरियाणा सरकार ने कथित रूप से गोवा सरकार से इस मामले की जांच CBI से करवाने का आग्रह किया था. हरियाणा के हिसार की रहनेवाली सोनाली 23 अगस्त को गोवा के अंजुना अस्पताल में मृत अवस्था में लाया गया था. शुरूआत में सोनाली की मौत का कारण दिल का दौरा बताया गया लेकिन पोस्टमॉर्टम से पता चला कि उसके शरीर पर कई चोटें थीं. पोस्टमार्टम में इस बात का भी खुलासा हो गया था कि सोनाली के मृत शरीर में काफी मात्रा में ड्रग्स थे.
Must Read : श्वेता तिवारी को बेटी Palak Tiwari सूट लुक में देती है मात