मुंबई | Indian Squad world cup : भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने अगले महीने ऑस्ट्रेलिया में होने वाले T20 World Cup 2022 के लिये सोमवार को टीम की घोषणा कर दी है. इसमें तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और हर्षल पटेल को शामिल किया गया है. बता दें कि बुमराह पीठ की चोट और हर्षल साइड स्ट्रेन के कारण एशिया कप 2022 में हिस्सा नहीं ले सके थे. हालांकि दोनों ही पूरी तरह से स्वस्थ हैं जिसके बाद दोनों गेंदबाजों को T20 विश्व कप के लिये शामिल कर लिया गया है. टीम में एक जो सबसे बड़ी बात है वो ये है कि हाल ही में हुई सफल सर्जरी के बाद रिहैब से गुजर रहे रवींद्र जडेजा को टीम में शामिल नहीं किया गया. जबकि उनके स्थान पर अक्षर पटेल ने स्क्वाड में जगह दी गई है.
One title 🏆
One goal 🎯
Our squad 💪🏻#TeamIndia | #T20WorldCup pic.twitter.com/Dw9fWinHYQ— BCCI (@BCCI) September 12, 2022
Indian Squad world cup : सेलेक्शन कमेटी ने ऋषभ पंत और दिनेश कार्तिक दोनों को बतौर विकेटकीपर टीम में शामिल किया है. चहल और अश्विन ऑस्ट्रेलिया में भारत के दो स्पिन गेंदबाज होंगे. वहीं मोहम्मद शमी, श्रेयस अय्यर, रवि बिश्नोई और दीपक चाहर को अतिरिक्त खिलाड़ी के रूप में चुना गया है. एक बार फिर से विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन T20 विश्व कप के लिये टीम में जगह नहीं बना सके. World Cup के साथ ही ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ घर में होने वाली T20 अंतरराष्ट्रीय शृंखलाओं के लिये भी टीम की घोषणा की है.
🚨 NEWS 🚨: India’s squads for ICC Men’s T20 World Cup 2022, Australia & South Africa T20Is announced. #TeamIndia | #T20WorldCup | #INDvAUS | #iNDvSA
More Details 🔽https://t.co/ZFaOXlmduN
— BCCI (@BCCI) September 12, 2022
Indian Squad world cup : यहां ध्यान देने का बात ये है कि शमी और चाहर ने दोनों घरेलू शृंखलाओं की 15 सदस्यीय स्क्वाड में कामयाब हुए हैं. जबकि इसके पहले एशिया कप में टीम में होने के बाद भी शमी को प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं दिया गया था. हार्दिक पांड्या और अर्शदीप को ऑस्ट्रेलियाई शृंखला से आराम दिया गया है, जबकि भुवनेश्वर कुमार को दक्षिण अफ्रीका शृंखला से बाहर रखा गया है.
ICC T20 World Indian Team : रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, आर अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह.
Additional Players : मोहम्मद शमी, श्रेयस अय्यर, रवि बिश्नोई, दीपक चाहर.
Indian squad for Australia T20 International : रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेट-कीपर), दिनेश कार्तिक (विकेट-कीपर), हार्दिक पांड्या, आर.अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, हर्षल पटेल, दीपक चाहर, जसप्रीत बुमराह.
Must Read : गोवा के सीएम ने किया साफ CBI करेगी मामले की जांच…
Indian squad for South Africa T20 International: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेट-कीपर), दिनेश कार्तिक (विकेट-कीपर), आर अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी, हर्षल पटेल, दीपक चाहर, जसप्रीत बुमराह.
Must Read : ‘ब्रह्मास्त्र’ की लंबी छलांग 3 दिन में कमाए 225 करोड़…