गुपचुप दीपिका से कर गए रोमांस और अब कैटरीना कैफ….

Bollywood Actor Siddhant :

मुंबई | Bollywood Actor Siddhant : बॉलीवुड में कुछ एक्टरों की ग्रैंड इंट्री होती है और कुछ ऐसे होती हैं जिन्हें शुरूआत में वैसे कुरदार नहीं मिल पाते जिनका शायद उनको उम्मीद होती है. ग्रैंड इंट्री के बाद भी इनमें से कुछ कलाकार अपनी छाप छोड़ने में कामयाब हो जाते हैं. ऐसे ही बॉलीवुड के एक कालाकर हैं सिद्धांत चतुर्वेदी जिन्होंने अपने करियर की शुरूआत एक सामान्य एक्टर के तौर पर की थी लेकिन अब वो बॉलीवुड फिल्मों एक ली़ड एक्टर की तरह काम कर रहे हैं.

 


Bollywood Actor Siddhant : सिद्धांत चतुर्वेदी इन दिनों फिल्म फोन भूत को लेकर चर्चा में हैं. इस पिल्म में उनके साथ एक्ट्रेस कैटरीना कैफ ने इस फिल्म में अभिनय किया है. सिद्धांत ने फिल्म के रिलीज के पहले कॉफी विद करण शो में कहा कि वो पहले कैटरीना के साथ काम करने को लेकर नर्वस थे. उन्होंने कहा कि मेरे लिए तो हर फिल्म एक नई फिल्म है क्यों कि इसके पहले मैंने गहराईयां में दीपिका पाद्दुकोण के साथ काम किया था. बता दें कि इस फिल्म में सिद्धांत और दीपिका के बीच कई रोमांटिक सींस थे जिसे लेकर काफी चर्चा हुई थी.

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Ishaan (@ishaankhatter)

Bollywood Actor Siddhant : सिद्धांत की फिल्मों की बात करें तो उन्हों अपने फिल्मी सफर की शुरूआत गली बॉय में रणवीर और आलिया के साथ काम कर की थी. इस फिल्म के लीड रोल में रणवीर सिंह और आलिया भट्ट थे. इसके अलावा वे बंटी औऱ बबली के सिक्वेल में भी नजर आ चुके थे. इन सभी फिल्मों में सिद्धार्थ ने अपने काम से निर्देशकों के साथ दर्शकों के दिल में भी अपनी जगह बना ली. यहीं कारण है कि शुरूआती फिल्मों में सपोर्टिंग एक्टरों की तरह काम करने के बाद अब सिद्धांत को बड़ी फिल्मों में एक लीड एक्टर के तौर पर काम मिल रहा है. आने वाले समय में भी सिद्धांत के पास ‘खो गए हम कहां’ और ‘युद्ध्रा’ जैसी कुछ बड़ी फिल्में हैं.

Must Read : गाड़ी से निकलते वक्त Urvashi Rautela किया कुछ ऐसा, Oops Moments में…

 

Bollywood Actor Siddhant : फोन भूत की बात करें तो ये एक हॉरर-कॉमेडी है. इस फिल्म में सिद्धांत के साथ ही इशान खट्टर के साथ ही कैटरीना कैफ भी नजर आने वाली है. गुरमीत सिंह द्वारा निर्देशित ये फिल्म 4 नवंबर को रिलीज होने वाली है और फिल्म को लेकर दर्शकों में काफी उत्साह भी देखने को मिल रहा है. गौर करने पर समझ आता है कि पिछले कुछ समय में बॉलीवुड में हॉरर-कॉमेडी फिल्मों को दर्शकों से प्यार मिला है यहीं कारण है कि इस विषय पर ज्यादा फिल्में बनने लगी हैं.

Must Read : 16 साल की उम्र में Sachin Tendulkar ने क्रिकेट के मैदान में मचाया धमाल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Grey Observer