अहमदाबाद | Owaisi BJP Gujarat : AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने गुजरात यानि की पीएम मोदी के गढ़ में जाकर भाजपा और मोदी के खिलाफ मोर्चा खोला. उन्होंने आज कहा कि अगले लोकसभा चुनाव के बाद भारत को एक कमजोर प्रधानमंत्री और कई दलों के सहयोग से बनी ‘खिचड़ी’ सरकार की जरूरत है. उन्होंने कहा कि इसी से समाज के कमजोर वर्ग को लाभ हो सकता है. एक शक्तिशाली पीएम केवल शक्तिशाली लोगों की मदद करता है. ओवैसी ने आम आदमी पार्टी (AAP) पर हमला करते हुए दावा किया कि वह गुजरात में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (BJP) से अलग नहीं है, क्योंकि उसने बिल्कीस बानो मामले में दोषियों की विवादास्पद रिहाई पर चुप्पी साध रखी है.
AIMIM चीफ ओवैसी ने 2024 चुनाव को लेकर नीतीश कुमार को क्या नसीहत दी ?#Owaisi #Opposition pic.twitter.com/QCSlzKQc5p
— Zee News (@ZeeNews) September 10, 2022
Owaisi BJP Gujarat : ओवैसी ने कहा कि AIMIM दिसंबर में होने वाले गुजरात विधानसभा चुनाव में उम्मीदवार उतारेगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि ‘जवाहरलाल नेहरू’ के बाद सबसे शक्तिशाली प्रधानमंत्री ने बेरोजगारी, मुद्रास्फीति, चीनी घुसपैठ, कॉर्पोरेट कर छूट और उद्योगपतियों के बैंक ऋण के बारे में सवाल पर ‘व्यवस्था’ को दोषी ठहराया. मेरा मानना है कि देश को अब एक कमजोर प्रधानमंत्री की जरूरत है. हमने एक शक्तिशाली प्रधानमंत्री देखा है, अब हमें एक कमजोर प्रधानमंत्री की जरूरत है ताकि वह कमजोरों की मदद कर सके.
Must Read : Gautam Adani का मिडिल क्लास से बिजनेस टाइकून बनने तक का सफर
When we speak of development of minority communities & justice for them, nonsense is spoken against us. This is hypocrisy in a way that those posing as experts of secularism today will decide who’s secular & who’s communal.The country is watching them: AIMIM chief Asauddin Owaisi pic.twitter.com/gNFrieqoeQ
— ANI (@ANI) September 10, 2022
Owaisi BJP Gujarat : ओवैसी ने कहा कि जब कोई कमजोर प्रधानमंत्री बनता है, तो कमजोर को फायदा होता है, लेकिन जब एक मजबूत व्यक्ति प्रधानमंत्री बनता है, तो शक्तिशाली लाभ होता है. यह 2024 (लोकसभा चुनाव) का प्रयास होना चाहिए. देखते हैं क्या होता है. मुफ्त में सौगात बांटने को लेकर जारी राजनीति बहस पर उन्होंने कहा कि जिसे आप सौगात कहते हैं, वह सभी की ओर से दी जा रही है. प्रधानमंत्री कारपोरेट कर और उद्योगपतियों के ऋण माफ करते हैं. ‘आप’ भी भाजपा से अलग नहीं है. दोनों एक ही बात कहते रहते हैं. ‘आप’ ने बिल्कीस बानो मामले में एक शब्द भी नहीं कहा.
Must Read : ईशा गुप्ता ने अपने सुपर बोल्ड लुक से इंटरनेट पर मचाया धमाल…