Brahmastra Opening Collection : ब्रह्मास्त्र को लेकर बॉलीवुड में काफी पहले से चर्चा हो रही थी अब ये फिल्म रिलीज हो चुकी है. इस फिल्म को जिस तरह की ओपनिंग मिली है उससे तो ये स्पष्ट होता है कि सोशल मीडिया में फिल्म के खिलाफ जो माहौल तैयार किया जा रहा था उसका फिल्म की रिलीज पर कोई असर नहीं पड़ा है. हालांकि फिल्म के वास्तिवक रिस्पांस के लिए सभी को वीकेंड कलेक्शन का वेट करना होगा, लेकिन फिल्म की एडवांस बुकिंग को देखकर तो लगता है कि लोगों में फिल्म को देखने के लिए काफी उत्साह है.
#Brahmastra spreads its light at the Box Office! 💥
Book your tickets now.
BMS – https://t.co/qjPVPFw8u1
Paytm – https://t.co/eVmK21MLmv pic.twitter.com/FVjPacdyhL— BRAHMĀSTRA (@BrahmastraFilm) September 10, 2022
बांधती है फिल्म की कहानी…
Brahmastra Opening Collection : फिल्म को देखकर निकलने वाले लोगों से बात करने पर उन्होंने बताया कि फिल्म की कहानी इंटरवल की पहले तर काफी बांध कर रखती है. हालांकि उनका मानना है कि फिल्म में काफी कुछ ऐसा है जो पसंद आने वाला है. कहानी की बात करें तो फिल्म में एक बार फिर से हिंदु धर्म में काफी पहले से चलती आ रही अच्छाई औऱ बुराई के बीच की लड़ाई को दिखाने की कोशिश की गई है. फिल्म की कहानी काफी लंबी है और इसलिए मेकर्स ने इस बारे में पहले से स्थिति साफ कर दी है कि ये फिल्म 3 पार्ट में रिलीज की जाएगी.
Tomorrow, the powers of ancient Indian Astras finally arrive in cinemas! 💥
Have you booked your tickets yet?
Available in 2D, 3D and IMAX 3D.BMS- https://t.co/qjPVPFw8u1
Paytm – https://t.co/eVmK21MLmv#1DayToBrahmastra pic.twitter.com/7CihsFFkKI— BRAHMĀSTRA (@BrahmastraFilm) September 8, 2022
Brahmastra Opening Collection : फिल्म में रणबीर कपूर का किरदार एक डीजे शिवा का है जिसे पहली ही नजर में इशा (आलिया) से प्यार हो जाता है. दोनों के बीच का रियल लाइफ रोमांस फिल्म में भी उनकी बेहतरीन केमेस्ट्री साझा करता है. फिल्म में कैमियो के रूप में शाहरूख खान ( एक साइंटिस्ट के रूप में ) और साउथ के सुपरस्टार नागार्जुन (एक पेंटर के रूप में) जचते हैं. वहीं मौनी रॉय फिल्म में एक बार फिर से नागिन जैसा ही किरदार निभाती हुईं नजर आ रही हैं.
Witness the never-seen-before world of ancient Indian Astras from 9th Sept! 💥
Tickets for #Brahmastra are selling out fast. Get yours now if you still haven’t: https://t.co/nmMEngTaRV@starstudios_ #RanbirKapoor #AliaBhatt #3DaysToBrahmastra pic.twitter.com/8sdClPO1Pc
— Paytm Entertainment (@PaytmTickets) September 7, 2022
फिल्म में ये है अच्छा…
Brahmastra Opening Collection : फिल्म का बजट 400 करोड़ रूपए का है जो अपने आप में काफी भारी भरकम है. पहले दिन के कलेक्शन को देखकर कुछ भी कह पाना थोड़ा मुश्किल है. फिल्म की खास बात ये है कि इस फिल्म में स्पेशल इफैक्ट को काफी इंटेंस के साथ दिखाने की कोशिश की गई है. इसके साथ ही हॉलीवुड की फिल्में पसंद करने वाले लोगों को भी इसमें मजा आएगा. फिल्म के गाने पहले से लोगों की जुबां पर चढ़ चुके हैं और काफी पसंद भी किए जा रहे हैं.
Must Read : इस हसीना ने खोले अपने ब्रालेट के बटन, देख फैन्स हो रहे क्रेजी
यहां कमजोर पड़ती है फिल्म…
Brahmastra Opening Collection : अक्सर देखा जा जाता है कि आज के समय में फिल्म देखने के लिए पूरा परिवार साथ में पहुंचता है. ऐसे में ये फिल्म हर उम्र के दर्शकों को मनोरंजन देने में कामयाब होती नहीं देखती है. फिल्म की कहानी से लेकर एक्शन सींस बच्चों को खासा उत्साहित करते हैं लेकिन बाकि के लोगों के लिए ये थोड़ी भारी हो जाते हैं. फिल्म में अचानक से काफी तेजी आ जाती है और इंटरवल के बाद लोगों का कुछ समझ पाना मुश्किल हो जाता है. फिल्म की डॉयलॉग भी लोगों को बांधने में कामयाब नहीं होते, इन्हें और इंप्रूव किया जा सकता था.
Must Read : गाड़ी से निकलते वक्त Urvashi Rautela किया कुछ ऐसा, Oops Moments में…