#ArrestjubinNautiyal : बॉलीवुड में अपनी अलग तरह की आवाज के लिए जाने जाने वाले जुबिन नौटियाल एक प्रसिद्ध सिंगर हैं. अचानक से जुबिन की बात इसलिए की जा रही है क्योंकि वह इस समय ट्विटर पर खूब ट्रोल किए जा रहे हैं. जुबिन को उनके किसी गाने के लिए नहीं बल्कि गिरफ्तार करने के लिए ट्रोल किया जा रहा है. ट्विटर पर #ArrestjubinNautiyal ट्रेंड कर दिया है. आपको भी इस हैशटैग के साथ ट्विटर पर ट्वीट्स मिल जाएंगे. दिल गलती कर बैठा है जैसे हिट गाने देने के बाद आखिर जुबीन को क्यों गिरफ्तार करने कहा जा रहा है यह सवाल आपके मन में भी आ रहा होगा. तो आइए समझते हैं पूरा मामला…
Seems like Bollywood will never learn.
Latest is @JubinNautiyal, he’s working with ISI agents blacklisted by GOI.
Here’s the letter issued by @HMOIndia on June 2020 asking Indian artists not to work with Rehan and his associates… #ArrestJubinNautiyal pic.twitter.com/Yb0dBFvThT— Mr Sinha (@MrSinha_) September 9, 2022
#ArrestjubinNautiyal : दरअसल, जुबीन आने वाले समय में यूएस में एक शो करने वाले हैं और इस शो के स्पॉन्सर्स के कारण उन्हें ट्रोल किया जा रहा है. ये शो 23 सितंबर को होने वाला है, जिसे लेकर रेहान सिद्दीकी नाम के ट्विटर यूजर ने पोस्ट किया है कि मेरे फेवरेट सिंगर हॉस्टन आ रहे हैं ग्रेट जॉब जय सिंह… हम तुम्हारे बेहतरीन प्रेजेंटेशन का इंतजार कर रहे हैं. अब आपके मन में भी यह सवाल जरूर आ रहा होगा कि आखिरी अजय सिंह कौन है और रेहान सिद्दीकी कौन है जिसकी ट्वीट के बाद इतना हंगामा हुआ है. तो आइए आपको बताते हैं कि यह जयसिंह है कौन.
It’s shameful & against the law of India to have any sort of connection w/ terrorists & terror organisations. Every Bollywood artist who’re in with ISI agents like Rehan Siddiqui & co should face severe punishments. #ArrestJubinNautiyal
Since 2020, this terrorist is famous. Luk: pic.twitter.com/AMoMOzOeuM
— Kumar D (@aka_dpu) September 9, 2022
#ArrestjubinNautiyal : जयसिंह भारत का एक नामी क्रिमिनल है जिसकी तलाश लगभग 30 सालों से भारत की पुलिस कर रही है. मीडिया में चल रही खबरों के अनुसार फिलहाल जय सिंह अमेरिका में रहता है और वहां से पायरेसी से लेकर ड्रग्स तस्करी तक के काले कारनामों में शामिल है. मूल रूप से पंजाब का रहने वाला जय सिंह के ISI और खालिस्तानी आतंकवादियों के साथ भी जुड़े होने की खबरें हैं. पुलिस की कार्रवाई के डर से वह भारत से तड़ीपार होकर अमेरिका चला गया और अब वही रहता है.
Indian is so addicted to ISI militants and so willing to work with them. It’s really a shame of Bollywood….#ArrestJubinNautiyal pic.twitter.com/9DkGrTGvhz
— Shri Kant Sharma (@ShriKantsharmaj) September 9, 2022
Must Read : धमाकेदार है ओपनिंग कलेक्शन, लेकिन यहां पिछड़ती है फिल्म…
#ArrestjubinNautiyal : जय सिंह के कारण जुबीन को ट्रोल किया जा रहा है. लोगों का कहना है कि इस तरह का कलाकार हमें नहीं चाहिए जो देश विरोधी ताकतों के साथ खड़े होने में झिझक ना दिखाएं. सोशल मीडिया पर लोग जमकर जुबिन को निशाना बना रहे हैं. लोगों की भड़ास जुबिन तक ही सीमित नहीं है बल्कि अब मशहूर सिंगर अर्जित सिंह को भी लोग आड़े हाथों ले रहे हैं. लोग कह रहे हैं कि यही बॉलीवुड का असली चेहरा है इन्हें सिर्फ पैसों से मतलब है इनका अपना कोई उसूल नहीं है. जुबिन को निशाने में लेकर एक बार फिर से बॉलीवुड बायकॉट की मांग तेज हो गई है.
Must Read : गुपचुप दीपिका से कर गए रोमांस और अब कैटरीना कैफ….