नई दिल्ली | Netflix Islam Controversy : हमेशा से इस्लामी मूल्यों को लेकर फिल्मों में दिखाए जाने वाले दृष्यों को लेकर हंगामा होता रहा है, ये कोई नया मामला नहीं है. ऐसे में एक बार फिर से खाड़ी देशों ने नेटफ्लिक्स से ‘इस्लामी और सामाजिक मूल्यों व सिद्धांतों’ का उल्लंघन करने वाली सभी सामग्री को हटाने की मांग की है. उक्त जानकारी सऊदी मीडिया ने साझा की है. सऊदी की मीडिया का कहना है कि नेटफ्लिकस के कुछ ताजा प्रोजेक्टों में जो विशेषकर बच्चों के लिए तैयार की गई हैं उनमें नियमों की अनदेखी की गई है. इस मामले को गंभीरता से लेते हुए सऊदी और खाड़ी सहयोग परिषद के मीडिया प्रहरी ने एक बयान में चेतावनी दी है.
Gulf Arab Countries ask #Netflix to remove ‘content contradicting Islamic values’, threatens Netflix of Legal Action. pic.twitter.com/FoPWM2ruIF
— Trunicle (@trunicle) September 8, 2022
Netflix Islam Controversy : बीबीसी की एक रिपोर्ट के अनुसार सऊदी सरकारी टीवी ने एनिमेटेड शो ‘जुरासिक वर्ल्ड: कैंप क्रेटेशियस’ से धुंधली क्लिप दिखाई थी. इस दृश्य में दो किशोर लड़कियां कबूल करती हैं कि वे एक-दूसरे से प्यार करती हैं. विवादास्पद फ्रांसीसी फिल्म ‘क्यूटीज’ के फुटेज को अल एकबरिया टीवी की रिपोर्ट में भी दिखाया गया है, साथ ही एक कैप्शन के साथ नेटफ्लिक्स पर अनैतिक संदेशों के लिए सिनेमाई कवर का उपयोग करने का आरोप लगाया गया है जो बच्चों के स्वस्थ पालन-पोषण के लिए खतरा है.
KSA and neighbouring Gulf countries warn Netflix over content that ‘contradicts’ Islam – #Netflixhttps://t.co/Q10u68vlq1 – pic.twitter.com/YNATGu1NLz
— oyeyeah (@OyeYeah_Pk) September 7, 2022
Must Read : खूबसूरती में बड़ी एक्ट्रेस को टक्कर देती है रवीना टंडन की बेटी
Netflix Islam Controversy : सऊदी की ही एक अल एकबरिया वेबसाइट पर एक अन्य वीडियो में आरोप लगाया गया कि स्ट्रीमिंग की जाने वाली सामग्रियों में ‘समलैंगिकता’ को बढ़ावा दिया जा रहा है. हालांकि अबतक नेटफ्लिक्स पर लगे आरोपों पर अब तक कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली है. ऐसे में देखने वाली बात होगी कि इसपर वेबसाइट की ओर से क्या जवाब आता है. बता दें कि सुन्नी मुस्लिम शासित सऊदी अरब में बच्चों के लिंग जांच को लेकर किसी भी प्रकार का कोई कानून नहीं है. हालांकि समलैंगिक यौन संबंध समेत विवाह के बाहर यौन संबंध सख्त वर्जित हैं.
Must Read : इंडोनेशिया में व्यक्ति के मरने पर काटनी होती है खुद की उंगलिया