Asha Bhosle Singer : बॉलीवुड में देवंगत लता मंगेसकर के बाद अगर महिला गायिका के तौर पर किसी ने जेनरेशंस को प्रभावित किया है तो वो हैं आशा भोंसले. आशा भोंसले आज अपना 89वां जनमदिन मना रही हैं. जल्द ही पिता का साया सर से उठने के बाद आशा भोंसले ने अपनी बहन लता मंगेश्कर के साथ मिलकर फिल्मों में अभिनय के साथ गाना भी शुरू कर दिया. परिवार की आर्थेक स्थिति को देखते हुए ही दोनों बहनें इस क्षेत्र में काम करने के लिए आईं थीं. दोनों बहनों को वो सबकुछ हासिल हुआ जिसके कभी उन्होंने कभी सपने देखे थे.
Asha Bhosle Singer : आशा भोंसले का निजी जीवन काफी उत्थल पुत्थल वाला रहा. उन्होंने अपने परिवार के विरूद्ध जाकर सोलह वर्ष की उम्र खुद से काफी बड़े गणपत राव भोंसले से शादी कर ली. जिस बात का पहले से अनदेशा था वहीं हुआ भी उनकी ये शादी ज्यादा सफल नहीं रही. कुछ सालों के बाद वो वापस अपने घऱ पुणे आ गईं. बाद में उन्होंने बॉलीवुड के जाने माने संगीतकार आर डी बर्मन से शादी कर ली. हालांकि शुरूआत में उन्हें एक पाश्चात्य सिंगर के तौर पर ही जाना जाता था. इसके पीछे का कारण भी था कि उन्होंने अपने ज्यादातक गाने हेलन के लिए गाए थो जो उस समय की प्रसिद्ध डांसर हुआ करती थीं.
Veteran singer #AshaBhosle, who turns 89 on Thursday, brought up her three children single-handedly whilst also making her mark as one of the most popular singers of Indian cinema.https://t.co/qBijfctLh7
— Indian Express Entertainment 😷 (@ieEntertainment) September 8, 2022
Asha Bhosle Singer : आशा ताई के जीवन में सबसे बड़ा बदलाव तब आया जब 1981 मे फिल्म उमराव जान रिलीज हुई. इस गाने ने उनकी छवि को पूरी तरह से बदलकर रख दिया. अब वो एक कैबरे सिंगर और पॉप सिंगर की छवि से बाहर निकल चुकी थी. आप भी जान लें हम किस गाने की बात कर रहे हैं ये आपके लिए भी हैरान करने वाला नहीं है. उमराव जान फिल्म की दिल चीज क्या है और इन आंखो की मस्ती के जैसी गजलें आशा ताई को एक अलग पहचान दे गईं.
On #AshaBhosle‘s birthday, let’s talk about her other skills apart from singinghttps://t.co/gJ8KdbQgxV
— Zee News English (@ZeeNewsEnglish) September 8, 2022
Must Read : मैदान पर आपस में भिड़े पाकिस्तान-अफगानिस्तान के खिलाड़ी, बल्ले से वार
Asha Bhosle Singer : सबसे बड़ी हैरानी की बात ये है कि आशा ताई ने खुद कभी नहीं सोचा था कि वो भी इस तरह के गाने गा सकती हैं. इस फिल्म के लिये उन्हे अपने कैरियर का पहला नेशनल अवार्ड भी मिला. इसके बाद आशा भोंसले ने कभी भी पीछे मुड़कर नहीं देखा और एक के बाद एक 8 बार उन्हें फिल्म फेयर से नवाजा गया. इतनी ही नहीं आशा ताई को 2001 मे फिल्म जगत के सर्वोच्च सम्मान दादा साहब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित किया गया था.
Must Read : करीना कपूर का योगा करते हुए वीडियो वायरल, हुई ट्रोल…