जूही चावला की होगी वापसी, हश-हश से OTT डेब्यू…

OTT Debut Juhi Chawla :

मुंबई | OTT Debut Juhi Chawla : बड़े पर्दे से लंबे वक्त से दूर रही जूही एक बार फिर से लोगों का मनोरंजन करने के लिए लौट रही हैं. जूही चावला की वापसी OTT प्लेटफॉर्म पर होने जा रही है, दूसरे शब्दों में कहें तो ये जूही का OTT में डेब्यू होगा. बॉलीवुड अभिनेत्री लंबे अंतराल के बाद वेबसीरीज हश हश से वापसी करने जा रही हैं. जानकारी के अनुसार ओटीटी प्लेटफार्म प्राइम वीडियो पर 22 सितंबर को रिलीज होगी. हश हश का निर्माण अबुन्दंतिया एंटरटेनमेंट ने किया है. वेब सीरीज की कहानी अपने आप में अलग है ओर फिल्म के निर्माताओं का दावा है कि ये देश की हर महिला के दिल को छू जाएगी.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Juhi Chawla (@iamjuhichawla)

OTT Debut Juhi Chawla : कहानी की बात करें तो इसमें महिलाओं की मुकम्मल दिखने वाली जिंदगी में अचानक से आने वाली परेशानियों को दिखाने की कोशिश की गई हैं. ये वो परेशानियां हैं जिनके लिए कोई भी महिला तैयार नहीं होती है. कहानी में ये समझाने की भी कोशिश की गई है कि कैसे अचानक से एक महिला की हंसती खेलती जिंदगी उस समय एक्सपोज हो जाती है, जब एक अप्रत्याशित घटना उनके अतीत की परतों को उधेड़ देती है. इनकी जिंदगी में उथल-पुथल मच जाती है. इस सीरीज में पैतृक सत्ता के खिलाफ बगावत को भी बखूबी दर्शाया गया है.

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Juhi Chawla (@iamjuhichawla)


Must Read : शिल्पा शेट्टी ने खोले राज, कैसे जीत सकते हैं सामने वाले का ‘दिल’…

OTT Debut Juhi Chawla : हश हश वेब सीरीज में जूही चावला के अलावा भी अपने जमाने की कई दिग्गज अदाकाराएं नजर आने वाली हैं. आयशा जुल्का,सोहा अली खान, कृतिका कामरा, करिश्मा तन्ना और शहाना गोस्वामी भी अहम किरदारों में दिखेंगी. जूही चतुर्वेदी ने इस फिल्म के संवाद लिखे हैं. वहीं, कोपल नैथानी ने इस सीजन में दो एपिसोड्स का निर्देशन किया है. तनुजा चंद्रा शो की निर्देशक और क्रिएटिव प्रोड्यूसर हैं. वेब सीरीज को लेकर पॉजीटिव रिस्पांस देखने को मिल रही है औऱ लोग इसकी जमकर तारीफ कर रहे हैं. ऐसे में अब ये देखने वाली बात होगी कि रिलीज के बाद ये लोगों को कितनी पसंद आती है.

Must Read : कैटरीना ने बताया कैसे शुरू हुई थी विक्की कौशल के साथ लव स्टोरी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Grey Observer