कांग्रेस की ‘भारत जोड़ों यात्रा’ का हुआ आरंभ, राहुल को स्टालिन ने दिखाई हरी झंडी…

Congress Rahul Gandhi

नई दिल्ली | Congress Rahul Gandhi : कांग्रेस ने महात्मा गांधी के ‘भारत छोड़ों आंदोलन’ के बाद अब ‘भारत जोड़ो यात्रा की शुरूआत की है. तमिलनाडु के सीएम और द्रमुक अध्यक्ष एम के स्टालिन ने बुधवार को कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और वायनाड से सांसद राहुल गांधी को तिरंगा सौंप इसकी शुरूआत की. इसके साथ ही कांग्रेस पार्टी की ओर से आयोजित की जाने वाली तीन हजार 720 किलोमीटर लम्बी और 150 दिन तक चलने वाली ‘भारत जोड़ो’ यात्रा का शुभारंभ हो गया. इस मौके पर राहुल गांधी के साथ ही राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत और छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने महात्मा गांधी मंडपम में संयुक्त रूप से राहुल को राष्ट्रीय ध्वज सौंपा.

Congress Rahul Gandhi : यात्रा की शुरूआत के बाद राहुल गांधी ने एक जनसभा को संबोधित किया. राहुल गांधी ने कहा कि मौजूदा समय में जो स्थिति बनी हुई है उसे देखकर हमें ये शुरू करना पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि अगर अभी लोगों का ध्यान इस दिशा में नहीं गया तो आने वाले समय में हमें इसका भारी खामियाजा उठाना पड़ेगा. अपनी भारत जाड़ो यात्रा शुरू करने से पहले श्री राहुल गांधी ने विवेकानंद और संत तमिल कवि तिरुवल्लुवर और कामराज के स्मारकों का भी दौरा किया. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने नाव की सवारी कर तमिल कवि तिरुवल्लुवर की प्रतिमा और स्वामी विवेकानंद के स्मारक पर पहुंचे.

Must Read : शिल्पा शेट्टी ने खोले राज, कैसे जीत सकते हैं सामने वाले का ‘दिल’…

Congress Rahul Gandhi : कांग्रेस के आंदोलन को लेकर भाजपा ने भी पटलवार किया है. कांग्रेस की ओर से कहा गया है कि ये भारत को जोड़ने की नहीं बल्कि परिवार वाद को एक बार फिर से स्थापित करने की लड़ाई है. भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा कि हर बार फेल होने के बाद एक बार फिर से कांग्रेस राहुल गांधी को एक नेता के तौर पर स्थापित करने की कोशिश की जा रही है. उन्होंने कहा कि एक और बार ये दिखाने की कोशिश की जा रही है कि राहुल गांधी जननेता हैं, लेकिन कांग्रेस का ये दाव भी उल्टा पड़ने वाला है.

Must Read : कैटरीना ने बताया कैसे शुरू हुई थी विक्की कौशल के साथ लव स्टोरी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Grey Observer