सुरेश रैना ने कहा क्रिकेट को अलविदा, तो सीएम योगी ने दी शुभकामनाएं…

Suresh Raina CM Yogi :

नई दिल्ली | Suresh Raina CM Yogi : उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने क्रिकेट से सन्यास लेने वाले खिलाड़ी सुरेश रैना के सन्यास पर प्रतिक्रिया दी है. सीएम योगी ने कहा है कि खेल प्रतिभा से भारतीय क्रिकेट को नयी ऊंचाई तक ले जाने में हुए योगदान का जिक्र करते हुए कहा है कि देश और प्रदेश को रैना पर नाज है. योगी ने भारतीय क्रिकेट के लिये रैना के योगदान का जिक्र करते हुए ट्वीट कर कहा कि प्रिय सुरेश रैना ! भले ही आज आपने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास की घोषणा की है, लेकिन मुझे लगता है कि अभी भी आप में बहुत ‘क्रिकेट’ बाकी है. अपने अद्भुत खेल कौशल से आपने भारतीय क्रिकेट को नव क्षितिज पर पहुंचाया है.

Suresh Raina CM Yogi : एक दूसरे ट्वीट में योगी ने रैना को भावी भविष्य की शुभकामनायें देते हुए कहा कि विपरीत परिस्थितियों में कई बार आपकी साहसिक पारियों द्वारा सुनिश्चित हुई भारत की विजय सदैव अविस्मरणीय रहेंगी. विलक्षण खेल प्रतिभा और असाधारण टीम भावना से ओतप्रोत आपका प्रदर्शन देश एवं प्रदेश के युवा खिलाड़ियों के लिए एक प्रेरणा है. जीवन की नई पारी हेतु मेरी अनंत शुभकामनायें.

Must Read : भूल-भुलैया के बाद अब एक और बड़ी फिल्म के सिक्वेल में नजर आएंगे कार्तिक आर्यन…

 

Suresh Raina CM Yogi : बता दें कि रैना ने अपने 17 साल के करियर में 18 टेस्ट, 226 एकदिवसीय मैच और 78 टी20 अंतराष्ट्रीय मुकाबले खेले. उन्होंने अपने एकदिवसीय करियर में 5615 रन बनाये जबकि टी20 अंतरराष्ट्रीय में उन्होंने 1605 रन जोड़े. मिस्टर आईपीएल के नाम से प्रख्यात रैना ने आईपीएल में 205 मैच खेलकर 32.52 की औसत से 5528 रन बनाये. उनके शानदार क्रिकेटिंग करियर को लेकर कई पूर्व खिलाड़ियों उन्हें भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी हैं.

Must Read : यहां के रेलवे स्टेशन से मिले 520 कछुए, तस्करी से जुड़ा है मामला…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Grey Observer