LSC On OTT : बॉलीवुड में मिस्टर परफेक्शनिस्ट के नाम से जाने जाने वाले आमिर खान के लाल सिंह चड्ढा एक डिजास्टर फिल्म साबित हुई. इस फिल्म के रिलीज होने के पहले जितनी चर्चा हो रही थी उससे तो लग रहा था कि यह फिल्म इस साल की सबसे बड़ी हिट होगी लेकिन ऐसा हो नहीं पाया. दर्शकों ने इस फिल्म को सिरे से खारिज कर दिया. आमिर खान की लाल सिंह चड्ढा की सबसे खास बात यह थी कि यह फिल्म रिलीज होने के पहले और बाद में दोनों समय खूब चर्चा में रहीं लेकिन कमाई के मामले में काफी पिछड़ गई. फिल्म के रिलीज होने के समय कहा जा रहा था कि इसे ओटीटी में देखने के लिए दर्शकों को कम से कम 6 महीने का इंतजार करना पड़ेगा.
Experience Brahmāstra in cinemas on September 9th
A never-seen-before world of Ancient Indian Astras in 2D, 3D and IMAX 3D
Book your tickets now!
BMS- https://t.co/qjPVPFw8u1
Paytm – https://t.co/eVmK21MLmv#Brahmastra pic.twitter.com/qAlX68PZie— BRAHMĀSTRA (@BrahmastraFilm) September 3, 2022
LSC On OTT : अब जो फिल्म कमाई नहीं कर पाई है और दर्शक फिल्म को देखने के लिए सिनेमाघरों तक नहीं पहुंचे तो प्लान में चेंज किया गया है. अब फिल्म के मेकर्स ने लाल सिंह चड्ढा को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम करने का फैसला लिया है. एक रिपोर्ट के अनुसार आमिर खान की इस फिल्म को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम करने के लिए पहले 150 करोड़ रुपए की डिमांड की गई थी. हालांकि बॉक्स ऑफिस में खराब प्रदर्शन के कारण यह डील धरी की धरी रह गई और अब जो जानकारी मिली है उसके अनुसार 80 से 90 करोड़ के बीच में डील फाइनल हो पाई है. आप कह सकते हैं कि फिल्म के निर्माताओं को ओटीटी पर रिलीज होने से कुछ तो भरपाई हो सकेगी.
LSC On OTT : बॉलीवुड हंगामा की एक रिपोर्ट के अनुसार लाल सिंह चड्ढा 20 अक्टूबर को OTT प्लेटफार्म पर रिलीज कर दी जाएगी. ऐसे में जो दर्शक फिल्म को देखने के लिए थिएटर नहीं जा पाए वह घर बैठे भी फिल्म का आनंद ले सकेंगे. इसी वेबसाइट की एक दूसरी रिपोर्ट के अनुसार आमिर खान ने सफल के फ्लॉप होने के बाद पूरी जिम्मेदारी लेते हुए अपनी फीस तक नहीं ली है. इसका कारण यह है कि यह फिल्म आमिर खान के ड्रीम प्रोजेक्ट में से एक थी. उन्होंने इस फिल्म को बनाने के लिए अपनी जिंदगी के 4 साल दिए थे लेकिन यह फिल्म पर्दे पर कोई कमाल नहीं कर पाई. ऐसे में आमिर खान को भी इस फिल्म के फ्लॉप होने से बड़ा झटका लगा है.
Must Read : रणबीर-आलिया ने दिखाया स्पेशल लुक, दिए एक से एक पोज़…
LSC On OTT : लाल सिंह चड्ढा की लागत की बात करें तो आमिर खान की इस फिल्म को बनाने में 180 करोड रुपए के लगभग में खर्च आया था. इस फिल्म में आमिर खान के अलावा करीना कपूर खान और मोना सिंह के साथ-साथ साउथ फिल्म के एक्टर नागा चैतन्य ने भी काम किया था. देश के कई हिस्सों में इस फिल्म की शूटिंग की गई थी और फिल्म के प्रमोशन को लेकर भी कोई कसर नहीं छोड़ी गई थी. वहीं फिल्म की कमाई की बात करें तो 11 अगस्त को सिनेमाघरों में लगने के बाद अब तक की वर्ल्ड वाइड कमाई 125 करोड़ रुपए हो पाई. ऐसे में अगर फिल्म को ओटीटी पर रिलीज करने के लिए 80 से 90 करोड मिल जाते हैं तो यह फिल्म अपनी लागत वसूल लेगी.
Must Read : स्वादिष्ट ब्रेड पोहा बनाने का आसान तरीका