मुंबई | Kartik Aryan latest : बॉलीवुड में कुछ एक्टर दूसरों की फिल्मों को हड़पने के लिए जाने जाते हैं. इन एक्टरों में सबसे पहले लिस्ट में अगर किसी बॉलीवुड एक्टर का नाम लिया जाता रहा है तो वो है अक्षय कुमार का. लेकिन अब समय बदल गया है और नए कलाकारों में से भी कुछ ऐसे हैं जो ये काम बखूबी कर रहे हैं. अगर आप नहीं समझें हैं तो मैं आपको उनका नाम बता ही देता हूं, हम बात कर रहे हैं कार्तिक आर्यन की. कार्तिक आर्यन कते सितारे पिछले कुछ समय से लगातार बुलंदियों में है और वे एक के बाद एक लगातार हिट दे रहे हैं. हालांकि उनको एक और चीज के लिए भी नोेटिस किया जा रहा है वो है दूसरों का काम छिनने के लिए.
View this post on Instagram
Kartik Aryan latest : अभिनेता कार्तिक आर्यन की फिल्म भूल-भूलैया इस साल की अब तक की सबसे बढ़ी फिल्म साबित हुई है. ये तो सबको ही पता होगा कि इसके पहले पार्ट में अक्षय कुमार नजर आए थे और दोनों ही क्षृंखलाओं को दर्शकों द्वारा खूब सराहा गया था. हालांकि फिल्म के रिलीज के बाद इस बात की भी चर्चा जोरों पर थी कि सबका काम छिनने वाले अक्षय की फिल्म को कार्तिक आर्यन ने छिन लिया. इस पर ना ही कभी अक्षय ने और ना ही कभी कार्तिक ने ही कोई प्रतिक्रिया दी.
Kartik Aryan latest : अब ताजा जानकारी मिली है कि कार्तिक आर्यन फिल्म आशिकी 3 में काम करते नजर आयेंगे. 90 के दशक में बनी इस सुपरहिट फिल्म का तीसरा पार्ट निर्माता मुकेश भट्ट और निर्माता भूषण कुमार करने वाले हैं. वहीं फिल्म को रिलीज करने की जिम्मेवारी अनुराग बसु को दी गई है और म्यूजिक का जिम्मा एक बार फिर से प्रीतम संभालेंगे. ऐसे में एक बार फिर से आदित्य रॉय कपूर की फिल्म का सिक्वेल कार्तिक करते नजर आएंगे.
View this post on Instagram
Must Read : आलिया ने दी ‘ब्रह्मास्त्र’ के पहले खुशखबरी, जानें क्या हुआ…
Kartik Aryan latest : फिल्म के निर्माता मुकेश भट्ट ने कहा कि आशिकी की रिलीज से एक दिन पहले 16 अगस्त 1990 की शाम, गुलशनजी और मैं बहुत घबराए हुए थे, अगले दिन सारे रिकॉर्ड ब्रेक हो गए और एक नया इतिहास रच दिया गया. आज भूषण, प्रीतम, अनुराग और देश के दिल कार्तिक के साथ, मैं सभी को इस बात का विश्वास दिलाना चाहता हूं कि आशिकी 3 पहले की तरह प्यार का जश्न मनाएगी.
Kartik Aryan latest : मुकेश भट्ट ने बताया कि रोमांटिक म्यूजिकल में म्यूज़िक बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है, प्रीतम के साथ हमारा लक्ष्य इसे और ऊंचा उठाना है. मैं इस ड्रीम टीम के साथ हमेशा से काम करना चाहता था और मुझे इस मैजिक के रीक्रिएट होने का बेसब्री से इंतजार है.”कार्तिक आर्यन ने कहा कि टाइमलेस क्लासिक आशिकी एक ऐसी फिल्म है जिसे देखकर मैं बड़ा हुआ हूं और आशिकी 3 पर काम करना एक सपने के सच होने के समान है.
Must Read : अब OTT पर देख सकेंगे लाल सिंह चड्ढ़ा, घाटे का सही लेकिन सौदा तो हुआ …