यहां के रेलवे स्टेशन से मिले 520 कछुए, तस्करी से जुड़ा है मामला…

Turtle Smuggling UP :

Turtle Smuggling UP : देश में तस्करी के मामलों को लेकर हमेशा कुछ नया पढ़ने को मिलता रहता है. खासकर तस्करों को रंगे हाथों किसी फ्लाइट या फिर रेलवे स्टेशऩों में रंगे हाथों गिरफ्तार किया जाता है. इनमें से कुछ एक मामले काफी हैरान करने वाले होते हैं. ऐसा ही एक मामला एक बार फिर से मीडिया मेें काफी तुल पकड़ रहा है. ये मामला उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले से सामना आया है जहां मंगलवार को राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) ने लावारिस हालत में 520 कछुओं को बरामद कर वन विभाग को सौंप दिया है.

Turtle Smuggling UP :
Image Source : Social Media

Turtle Smuggling UP : जीआरपी ने इस संबंध में जो जानकारी दी है उसके अनुसार रेलवे स्टेशन पर निगरानी के दाैरान प्लेटफार्म नम्बर दो और तीन के ओवरब्रिज के नीचे 27 गट्ठरों में 520 कछुओं लावारिश हालत में मिले. जीआरपी ने बरामद कछुओं को वन विभाग के अधिकारियों को सौंप दिया है. उन्होंने बताया कि बरामद कछुओं को तस्करों का गिरोह कहीं ट्रेन से ले जाने की फिराक में था. स्टेशन पर जीआरपी की सक्रियता को देखते हुए गिरोह के सदस्य इन कछुओं को ले जाने में सफल नहीं हो सके. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Must Read : भूल-भुलैया के बाद अब एक और बड़ी फिल्म के सिक्वेल में नजर आएंगे कार्तिक आर्यन…

Turtle Smuggling UP : हालांकि ये कोई पहला मामला नहीं है इसके पहले भी इस तरह के कई मामले सामने आ चुके हैं. इनके निष्पादन के लिए और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए आए दिन पुलिस छापेमारी भी करती रहती है. इस संबंध में जानकारी देते हुए देवरिया जिले के एक वरिष्ठ पत्रकार ने बताया कि ये तो वो इक्का-दुक्के मामले हैं जो सामने आते हैं इनकी असल संख्या इससे कहीं ज्यादा है. उन्होंने कहा कि इस इलाके में लंबे समय से इस तरह की गतिविधियां चल रही हैं और औसतन काफी कम मामले प्रकाश में आते हैं.

Must Read : आलिया ने दी ‘ब्रह्मास्त्र’ के पहले खुशखबरी, जानें क्या हुआ…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Grey Observer