OTT Release 2022 : बॉलीवुड के लिए भले ही ये साल कुछ खास नहीं रहा है लेकिन OTT प्लेटफॉर्म के लिए दर्शकों का एक अलग ही क्रेज देखने को मिलता है. ऐसे में वेब सीरीज पसंद करने वालों के लिए ये साल अभी खत्म नहीं हुआ है बल्कि उन्हें अभी भी कई बड़े प्रोजेक्ट का इंतजार है. इस साल कई बड़ी वेब सीरीजों का सीक्वेल रिलीज होने वाले हैं जिन्हें लेकर दर्शकों में खासा उत्साह है. हम उन वेब सीरीज की बात कर रहे हैं जिनका पहला पार्ट काफी सफल हो चुका है. तो आइए जानते हैं कि वो कौन सी वेब सीरीज हैं जो इस साल आपको एक बार फिर से इंटरटेनमेंट के एक अलग लेवल पर लेकर जाने वाली है…
1. मिर्जापुर 3
OTT Release 2022 : मिर्जापुर एक ऐसी वेब सीरीज है जिसने इसमें काम करने वाले सभी कलाकारों को एक अलग मुकाम दिया है. पंकज त्रिपाठी हों या फिर अली फजल सभी ने अपने किरदार में जाम डाल दी. तो एक बार फिर से तैयार हो जाइए कालीन भईया, गुड्डू भईया और मुन्ना भईया के बीच के रोमांच के लिए. इसके पहले के दोनों पार्ट सुपरहिट हुए थे ऐसे में इस बात की पूरी उम्मीद है कि इसका तीसरा सीजन भी लोगों को खूब पसंद आएगा. हालांकि अबतक रिलीज डेट को लेकर कुछ भी साफ नहीं है लेकिन इसी साल ये रिलीज कर दी जाएगी.
Calling all the #Mirzapur fans to caption this photo. Write to us in the comments below. #NeverSceneBefore @TripathiiPankaj #IshaTalwar #PuneetKrishna @gurmmeet #MihirDesai @ritesh_sid @FarOutAkhtar @PrimeVideoIN @YehHaiMirzapur#Mirzapur3 #ExcelMovies pic.twitter.com/kuXsvV8TYT
— Excel Entertainment (@excelmovies) August 24, 2022
2. असुर सीजन 2
OTT Release 2022 : अरशद वारसी की असुर लोगों को खासा पसंद आई थी. ऐसे में वेब सीरीज की दुनिया में क्राइम बेस्ड कहानियों के लिए लोगों के बीच एक अलग ही उत्साह देखने को मिलता है. तो अगर आपने भी इस वेब सीरीज का लुत्फ उठाया था तो एक बार फिर से इसके रोमांच के लिए तैयार रहें. हालांकि इसके लिए भी अभी रिलीज डेट की घोषणा नहीं की गई है लेकिन ये वेब सीरीज भी इसी साल लोगों के सामने आएगी.
Must Read : मौनी रॉय बोलीं- ब्रह्मास्त्र में अबतक का सबसे मुश्किल किरदार…
After Maharani 2 and Delhi Crime 2, here’s the status of Mirzapur 3, Asur 2 and more sequels of top web series#Maharani2 #DelhICrime2 #Mirzapur3 #Asur2 https://t.co/IA24gDhNbz
— Bollywood Life (@bollywood_life) August 28, 2022
3. फैमिली मैन 3
OTT Release 2022 : बॉलीवुड में मनोज वाजपेई का नाम काफी अदब के साथ लिया जाता है. इसके पीछे का कारण भी है कि उन्होंने अपने एक्टिंग से कई लोगों के दिल जीते हैं. जब मनोज OTT पर आए तो भी वो अपनी एक अलग छाप छोड़ने में कामयाब हुए. फैमिली मैन के दोनों सीजन दर्शकों को खूब भाए और अब वे एक बार फिर से इस साल इसका तीसरा सीजन लेकर आ रहे हैं. पिछली बार उनके साथ समांथा भी नजर आईं थीं.
Must Read : कपिल शर्मा शो में सब तो गए, अब बचा ही कौन है…