मौनी रॉय बोलीं- ब्रह्मास्त्र में अबतक का सबसे मुश्किल किरदार…

Mouni Roy Brahmastra :

मुंबई | Mouni Roy Brahmastra : बॉलीवुड के लिए ये साल कुछ अच्छा नहीं रहा है, कुछ एक फिल्मों को छोड़ दें तो लगभग सभी फिल्मों को पर्दे पर काफी संघर्ष करना पड़ा है. ऐसे में अभिनेता रणबीर कपूर की अपकमिंग फिल्म ब्रह्मास्त्र से बॉक्स ऑफिस के साथ ही बॉलीवुड के अन्य सितारों को भी काफी उम्मीदें हैं. इसके लिए काफी पहल से माहौल भी तैयार किया जा रहा है. बताया जा रहा है कि ये फिल्म बॉलीवुड की अबतक की सबसे बड़ फिल्म साबित होने वाली है.


Mouni Roy Brahmastra : फिल्मों की कलाकारों की लंबी लिस्ट को देखकर तो ऐसा लगता भी है. स्टार स्टूडियोज, धर्मा प्रोडक्शंस, प्राइम फोकस और स्टारलाईट पिक्चर्स द्वारा बना गई इस फिल्म में अमिताभ बच्चन, रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, मौनी रॉय और नागार्जुन अक्किनेनी की अहम भूमिका है. इसके अलावा फिल्म में शाहरूख खान भी कैमियो करने वाले हैं. स्टार कॉस्ट की इस लिस्ट को देखकर इसके बारी बजट का भी अंदाजा लगाना ज्यादा मुश्किल नहीं है.

Mouni Roy Brahmastra : फिल्म के लिए माहौल तैयार करने की लगभग एक साल से कोशिश की जा रही है. फिल्म को लेकर लोगों में खासा उत्साह भी देखने को मिल रहा है. ऐसे में अब फिल्म के बारे में बात करते हुए अभिनेत्री मौनी रॉय ने पत्रकारों से बात की है. उन्होंने कहा है कि ब्रह्मास्त्र में उनका किरदार बेहद चुनौतीपूर्ण है. उन्होंने कहा है कि फिल्म के पार्ट वन शिवा में मेरा किरदार अब तक के सबसे चुनौतीपूर्ण भूमिकाओं में से एक है. उनका कहना है कि वो इस फिल्म में काम करने के बाद से खुद को सौभग्यशाली महसूस कर रही हूै. मौनी ने कहा कि फिल्म की शूटिंग के दौरान बहुत कुछ सीखने को मिला जिससे मेरे जीवन में काफी फर्क पड़ा है.

Must Read : कपिल शर्मा शो में सब तो गए, अब बचा ही कौन है…

Mouni Roy Brahmastra : मौनी रॉय का कहना है कि आज के समय में हम सभी मार्वल और डीसी की फिल्में देखकर हैरान रह जाते हैं. उनका मानना है कि हमारा देश कहानियों का है और निर्देशक अयान ने इस फिल्म को कहानियों साथ मिलाकर एक शानदार फिक्शन में बुना है. ये वाकई शानदार है. बता दें कि लंबे समय से इस फिल्म को लेकर चर्चाएं हो रही हैं. ये फिल्म 9 सितंबर, 2022 को पांच भारतीय भाषा हिंदी, तमिल, तेलुगू, मलयालम और कन्नड़ में रिलीज होगी.

Must Read : हॉन्ग कॉन्ग के खिलाड़ियों ने टीम इंडिया के प्लेयर्स के साथ खिंचाई फोटो

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Grey Observer