प्रमोशन में लगा की बनेंगे रिकॉर्ड, लेकिन हुई फुस्स…

Bollywood Mega flops :

Bollywood Mega flops : बॉलीवुड में एक से बढ़कर एक फिल्में रिलीज हुई हैं. इनकी कमाई करोड़ों के आंकड़ों को भी पार कर लेती हैं. पिछले कुछ सालों में तो ऐसा कई फिल्में सामने आई हैं जिनके लिए 200 करोड़ का बिजनेस एक सामान्य बात थी. हालांकि अभी कुछ महीने फिल्म इंडस्ट्री के लिए खास नहीं रहे हैं. अब आप इसके पीछे का कारण बायकॉट मान सकते हैं या फिर कोरोना महामारी और महंगाई के कारण लोगों का बजट खराब हो जाना. खैर, हामारा आज का विषय ये नहीं है कि कौन से फिल्म कितना कमाई कर पाई या फिर आज के समय में फिल्में चल क्यों नहीं पा रही है.

Bollywood Mega flops : हम आज बात करने वाले हैं उन फिल्मों के बारे में जिसके लिए काफी माहौल तैयार किया गया लेकिन जब वह फिल्म लोगों के सामने आई तो वो डिजेस्टर साबित हुईं. हम जिन फिल्मों की बात कर रहे हैं उनमें स्टाकॉस्ट से लेकर फिल्म के प्रमोशन तक में कोई कमी नहीं छोड़ी गई थी. इसके बाद भी फिल्म पर्दे पर कोई कमाल नहीं दिखा पाईं. तो आइए जानते हैं ऐसी ही कुछ फिल्मों के बारे में …

1. टशन

Bollywood Mega flops : अक्षय कुमार , सैफ अली खान, अनिर कपूर और करीना कपूर की फिल्म टशन 2008 में रिलीज की गई थी. अगर आपको याद होगा तो इस फिल्म के लिए भी काफी माहोल तैयार किया गया था. हालांकि फिल्म के रिलीज होने के बाद लोगों की प्रतिक्रिया कुछ ऐसी थी कि उसपर बात करना भी बेकार है. ये फिल्म उस साल की सबसे बड़े स्टार कॉस्ट होने के बाद भी फ्लॉप साबित हुई थी. इस फिल्म में अगर किसी बात की चर्चा हुई थी तो वो थी करीना के स्लीम फिगर और बिकनी की.

2. ठग्स ऑफ हिंदुस्तान

Bollywood Mega flops : बॉलीवुड ते मिस्टर पर्फेक्शनिस्ट कहे जाने वाले आमिर खान और महानायक अमिताभ बच्चन की ठग्स ऑफ हिंदुस्तान ने सबको ठगा था. जी हां हम सही कह रहे हैं इस फिल्म में काम करने वाले एक्टर से लेकर दर्शक भी इस फिल्म के बारे में बात नहीं करना चाहते हैं. इसका कारण है कि बॉलिवुड के दिग्गज कलाकर और कैटरीना कैफ के साथ फातिमा सना शेख भी फिल्म के लिए कुछ खास नहीं कर सकी औऱ ये भी एक बड़ी फलॉप साबित हुई.

Must Read : कपिल शर्मा शो छोड़ चुके है कई कॉमेडियन, जाने इसके पीछे की सबसे बड़ी वजह

3. लाल सिंह चड्ढा

Bollywood Mega flops : इस लिस्ट में एक बार फिर से मिस्टर पर्फेक्शनिस्ट आमिर खान की फिल्म है. 2022 में आमिर खान की लाल सिंह चड्ढा को लेकर भी खासा चर्चा हो रही थी लोगों को उम्मीद थी कि ये 2022 की सबसे बड़ी फिल्म साबित होगी. लेकिन जब फिल्म रिलीज की गई तो कमाई के मामले में ये फिल्म काफी पीछे रह गई और अपनी लागत भी वसूल नहीं पाई. करीना कपूर खान की प्रेगनेंसी के कारण फिल्म को लेट से रिलीज किया गया . आमतौर पर आमिर अपनी फिल्म के लेकर सोशल मीडिया या फिर अन्य शो मे जाना पसंद नहीं करते हैं. लेकिन इस फिल्म के प्रमोशन के लिए आमिर ने कोई कसर नहीं छोड़ी. हालांकि उन्हें इसका कोई फायदा नहीं मिला.

 

Must Read : हॉन्ग कॉन्ग के खिलाड़ियों ने टीम इंडिया के प्लेयर्स के साथ खिंचाई फोटो

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Grey Observer