Kapil Sharma Show TV : कपिल शर्मा आज के समय में किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं. फिल्म इंडस्ट्री से लेकर टीवी तक में इस कॉमेडियन को खासा इज्जत परोसी जाती है. सोनी पर प्रसारित होने वाला ‘द कपिल शर्मा’ शो लंबे समय से लोगों को इंटरटेन कर रहा है. इस शो को लोग काफी पसंद करते हैं. शो का कंसेप्ट कुछ ऐसा है कि लोगों को हंसने के साथ ही अपने पसंदीदा सितारों के बारे में जानने का भी मौका मिलता है. इसके साथ ही उन्हें उनके अपमिंग प्रोजेक्टस और लेटेस्ट रिलीज को लेकर भी जानकारी मिल जाती है. इन सबके बाद कपिल की कॉमिक टाइमिंग कितनी लाजवाब है इसके बारे मे तो सबके ही पता है…
Coming soon 😍 only on @SonyTV #TheKapilSharmaShow #tkss #newseason 🤩🎉🙏 @Banijayasia pic.twitter.com/X1jeRvceq1
— Kapil Sharma (@KapilSharmaK9) August 25, 2022
Kapil Sharma Show TV : अब एक बार फिर से सोनी इंटरटेनमेंट चैनल पर कपिल शर्मा शो की वापसी हो रही है. एक ब्रेक के बाद कपिल लोगों के दिलों में राज करने के लिए एक बार फिर से लौट रहे हैं. टीवी पर इसका प्रोमो भी रिलीज कर दिया गया है जो लोगों को खूब पसंद आ रहा है. हालांकि एक बार फिर से लोगों को इसे देखकर हैरानी हो रही है क्यों कि प्रोमो में कृष्णा अभिषक नहीं दिखाई दे रहे हैं. तो आपको बता दें कि कृष्णा ये शो छोड़ चुके हैं और .ये बात उन्होंने ही कंफर्म की है. ऐसा नहीं है कि शो को छोड़ने वाले सिर्फ कृष्णा हैं बल्कि और भी कई कैरेक्टरों ने शो को बॉय किया था. तो आइए जानते हैं इस शो को छोड़ने वालों के बारे में ….
1. कृष्णा अभिषेक
Kapil Sharma Show TV : कृष्णा कपिल शर्मा शो के एक अहम किरदार माने जाते थे. सपना बनकर जब वो दर्शकों के सामने आते तो लोग अपनी हंसी नहीं रोक पाते थे. ऐसे में कृष्णा के शो छोड़ने का असर शो पर कितना असर पड़ेगा ये तो देखने वाली बात होगी. हालांकि कृष्णा के पहले भी कई लोगों ने शो को ना बोला है इसके बाद भी कपिल के शो के लिए लोगों का प्यार कम नहीं हुआ है.
2. सुनिल ग्रोवर
Kapil Sharma Show TV : कपिल शर्मा शो के दर्शकों को सबसे बड़ा झटका तब मिला था जब सुनिल ग्रोवर ने शो को बाय कर दिया था. उस समय इस बात की चर्चा जोरों पर थी कि कपिल शर्मा और सुनिल ग्रोवर के बीच जबरदस्च लड़ाई हुई थी जिसके बाद उन्होंने इस शो से अलग होने का फैसला किया था. सुनिय का डॉक्टर और महिला बनना इस शो की जान मानी जाती थी.
Must Read : हॉन्ग कॉन्ग के खिलाड़ियों ने टीम इंडिया के प्लेयर्स के साथ खिंचाई फोटो
3. अली असगर
Kapil Sharma Show TV : कपिल के शो में अली असगर को नानी के रूप में काफी प्रसिद्ध कर दिया था. कई लोग तो ये मानने लग गए थे कि नानी का कैरेक्टर रियल है. अली का निभाया जाने वाला ये कैरेक्टर लोगों के बीच खासा लोकप्रिय रहा. हालांकि बाद में अली ने भी यो शो छोड़ दिया, उन्होंने कहा था कि इस समय के बाद इस कैरेक्टर में मेरे पास करने के लिए कुछ खास नहीं बचा था तो मैंने खुद को इससे अलग करना बेहतर समझा.
Must Read : कपिल शर्मा शो छोड़ चुके है कई कॉमेडियन, जाने इसके पीछे की सबसे बड़ी वजह