मुंबई | Aamir Khan Upcoming Film : बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान के बारे में कहा जाता है कि वो बिल्कुल परफेक्शन के साथ काम करते हैं. हालांकि उन्होंने खुद इस बारे में नहीं सोचा होगा कि फिल्म लाल सिंह चड्ढा कोे ऐसा रिस्पॉस मिलेगा. आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्ढा के पर्दे पर आने के पहले इसकी खासा चर्चा हो रही थी. हालांकि फिल्म को उस तरह का रिस्पांस नहीं मिल पाया जैसी की उम्मीद की गई थी. अब आमिर से जुड़े लोगों के हवाले से ये खबर आई है कि आमिर जल्द ही स्पैनिश फिल्म चैंपियन के हिंदी रीमेक में काम करते नजर आ सकते हैं. हालांकि इस संबंंध में अब तक आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है.लेकिन सूत्रों के अनुसार आमिर खान को इस फिल्म की कहानी पसंद आई है और वो इसपर काम शुरू कर सकते हैं.
#LaalSinghChaddha box office collection Day 13: #AamirKhan‘s film earns more than #KashmirFiles internationallyhttps://t.co/Wxd2CAeeYF
— India Today Showbiz (@Showbiz_IT) August 24, 2022
Aamir Khan Upcoming Film : इस संबंध में जो बताया जा रहा है उसके अनुसार आमिर की अपकमिंग ये फिल्म स्पोर्ट्स ड्रामा जॉनर की फिल्म होगी. ये फिल्म वर्ष 2018 में प्रदर्शित फिल्म चैंपियन की ऑफिशियल हिंदी रीमेक है. ओरिजनल स्पैनिश फिल्म की कहानी कॉमेडी-ड्रामा जॉनर की है. इसमें एक दारूबाज बॉस्केट बॉल कोच की है, जिसे एक टीम को बनाने का काम मिलता है. जिसके बाद फिल्म में लोगों को देखने के लिए कॉमेडी के साथ ही इमोशनल सीन्सभी होंगे. अभी जो जानकारी मिल रही है उसके अनुसार इस फिल्म को आर एस प्रसन्ना निर्देशित करेंगे.
Must Read : अरबाज खान की गर्लफ्रेंड जियोर्जिया ने दिखाया अपना सुपर हॉट लुक
Aamir Khan Upcoming Film : हालांकि आमिर फिलहाल लाल सिंह चड्ढा के देश में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाने की स्थिति में थोड़े अपसेट हैं. खबर आ रही है कि वो अपने नए प्रोजेक्ट को शुरू करने के पहले करीब दो महीने के लिए US जा रहे हैं. US में आमिर अपने फिल्म लाल सिंप चड्ढा के इंटरनेशनल रिलीज के बारे में भी बातचीत करेंगे. इसके साथ ही लोगों से मिलकर ये जानने का प्रयास करेंगे कि आखिर उनके इस फिल्म को देखने के बाद विदेशी दर्शक क्या बोलते हैं. ये देखने वाली बात होगी कि आमिर एक बार फिर से एक फिल्म के रिमेक के लिए तैयार होते हैं या नहीं. ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्यों कि आमिर को ज्यादातर एक ही काम को दोबारा करते हुए नहीं देखा गया है.
Must Read : धनश्री के मायके जाने की खबर पर खूब नाचे Yuzvendra Chahal