Aamir Khan In Tention : बॉलीवुड में मिस्टर परफेक्शनिस्ट के नाम से जाने जाने वाले आमिर खान के लिए परेशानियां कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. एक ओर तो उनकी कमबैक फिल्म लाल सिंह चड्ढा को बड़ा झटका लगा है वहीं दूसरी ओर अब इस फिल्म की OTT रिलीज पर भी गहरे काले बादल नज़र आते दिखाई दे रहे हैं.
दर्शकों के साथ-साथ खुद आमिर खान ने भी इस बारे में नहीं सोचा होगा कि उनकी यह फिल्म इस तरह पिट जाएगी. आमिर खाना अभी तक अपनी फिल्मों के ज्यादा प्रमोशन करने में सक्रिय नजर नहीं आते रहे हैं, लेकिन बात करें उनके लेटेस्ट रिलीज लाल सिंह चड्ढा की तो उन्होंने इसके प्रमोशन में कोई कसर नहीं छोड़ी.
करण जौहर का शो हो या फिर आईपीएल में ट्रेलर लॉन्च उन्होंने सबकुछ किया. खैर, वह कहा जाता है ना कि जब बुरा होना लिखा होता है तो कैसे भी हो जाता है. ऐसा ही कुछ मिस्टर परफेक्शनिस्ट के साथ हो रहा है.
अमीर खान को अब #Lalsinghchadda
के लिए OTT नही मिल रहा, कोई OTT उस फिल्म को लेने को तैयार नहीं, खबर है की Netflix वालो ने भी डील तोड़ दी है, बहुत गलत हो रहा है इस देश में 🥲🙌https://t.co/rvRzIu5kau— Vikrant ~ विक्रांत (@vikrantkumar) August 21, 2022
Aamir Khan In Tention : इस फिल्म के निर्माता वायाकॉम और आमिर खान फिल्म की ओटीटी रिलीज के लिए 200 करोड़ रुपए की मांग कर रहे थे. इसके साथ ही उन्होंने यह भी शर्त रखी थी कि फिल्म की रिलीज और ओटीटी रिलीज में कम से कम 3 महीने के अंतराल होगा. अभी जो ताजा जानकारी मिल रही है
उसके अनुसार लाल सिंह चड्ढा के बुरी तरह फ्लॉप होने के बाद इस फिल्म का ओटीटी रिलीज करने वाली नेटफ्लिक्स ने भी अपने हाथ खड़े कर दिए हैं. बताया तो यह भी जा रहा है कि नेटफ्लिक्स ने OTT रिलीज के लिए हुई डील को भी कैंसिल कर दिया है. फिल्म के प्रदर्शन को देखते हुए नेटफ्लिक्स को अब लाल सिंह चड्ढा में कोई इंटरेस्ट नहीं रहा है.
Must Read : साउथ एक्ट्रेसेज बॉलीवुड में होती हैं ‘फिट’ भी और ‘हिट’ भी…
आमिर की Lal Singh Chaddha बॉक्स ऑफिस पर हुई धड़ाम, अब ये डील भी हुई कैंसिल#Lalsinghchadda #Netflix #BoxOffice #Bollywood https://t.co/eQC04kUp0R
— HaribhoomiNews (@haribhoomicom) August 22, 2022
Aamir Khan In Tention : बता दें कि आमिर खान की कमबैक फिल्म से इसलिए कहा जा रहा है क्योंकि 4 सालों बाद आमिर परदे पर दिखाई दिए थे. फिल्म के प्रदर्शन की बात करें तो अब तक यह फिल्म सिर्फ 55.89 करोड रुपए का व्यवसाय कर सकी है. फिल्म की कमाई के आंखों को देखते हुए लगता है कि यह फिल्म जल्द ही देशभर के सिनेमाघरों से गायब हो सकती है.
आमिर खान ने खुद भी कई बार या कहा था कि यह फिल्म उनके ड्रीम प्रोजेक्ट में से एक है. हालांकि दर्शकों को उनकी ये फिल्म कुछ खास पसंद नहीं आई.
पहले उम्मीद की जा रही थी कि बायकॉट के बाद भी आमिर खान कि ये फिल्म सुपरहिट साबित होगी. मौजूदा स्थिति को देख कर तो ऐसा लगता है कि यह फिल्म अपनी लागत भी वसूल नहीं पाएगी.
Must Read :सोनम कपूर के बच्चे को देखकर क्यों रोइ मासी रिया कपूर