Swara Bhaskar Statement : स्वरा भास्कर बॉलिवुड की उन एक्ट्रेसेज में से हैं जो अपनी बात काफी बेबाकी से रखती हैं. यह और बात है कि आप उनकी बात से सहमत हो या ना हो लेकिन इतना जरूर मानना होगा कि वह अपना पक्ष खुल कर रखती हैं.
आमिर खान की तरह ही 4 सालों बाद स्वरा भास्कर जहान चार यार के साथ वापसी कर रही हैं. कमल पांडे की यह फिल्म ऐसे समय में रिलीज हो रही है जहां बॉलीवुड के बायकॉट की चर्चा जोरों पर हैं.
जाहिर सी बात है कि इस पर स्वरा भास्कर से भी सवाल किया गया. इन सवालों के जवाब में स्वरा भास्कर ने काफी चतुराई से जवाब दिया जिससे कोई कॉन्ट्रोवर्सी ना बने और अपने तरीके से एजेंडा सेट करने की भी कोशिश की. तो यह समझते हैं कि स्वरा भास्कर ने इस पूरे मामले पर अपनी क्या बेबाक राय रखी.
#SwaraBhaskar on boycott trends: After #SushantSinghRajput‘s suicide, #Bollywood is painted as this dark place of drugs, alcohol and sex | Exclusive | @filmybugB | #SwaraBhasker https://t.co/EYTNfQcbn0
— India Today Showbiz (@Showbiz_IT) August 22, 2022
Swara Bhaskar Statement : स्वरा भास्कर ने बायकॉट मामले पर कहा कि मैं किसी के फेलियर का जश्न मनाने वालों में से नहीं हूं. उन्होंने स्पष्ट तौर पर कहा कि मैं बॉक्स ऑफिस में गिरते फिल्मों के प्रदर्शन के पीछे बायकॉट से ज्यादा आर्थिक तंगी को जिम्मेवार मानती हूं.
उन्होंने कुछ दिनों पहले आए अनुराग कश्यप के बयान को दोहराते हुए कहा कि मैं उसका पूरी तरीके से समर्थन करती हूं. उन्होंने कहा कि देश महंगाई की मार झेल रहा है और ऐसे समय में लोग फिल्मों पर पैसे खर्च करना नहीं चाहते.
उन्होंने कहा कि महंगाई इतनी बढ़ गई है कि लोग फिजूलखर्ची को कम करना चाहते हैं यह भी एक बड़ा कारण है कि फिल्में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पा रही हैं.
Must Read : नम्रता मल्ला बिकिनी में दिखाया सुपर बोल्ड लुक, फ़िदा हुए फैन्स
Swara Bhaskar Statement : हालांकि स्वरा ने यह भी माना कि सोशल मीडिया में कुछ लोग जानबूझकर इस तरह की साजिश रच रहे हैं लेकिन मेरे विचार में यह उतना बड़ा कारण नहीं है. स्वरा भास्कर का कहना है कि सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद से बॉलीवुड को बदनाम करने की साजिश चल रही है. उन्होंने कहा कि यह दिखाने की कोशिश की जा रही है कि बॉलीवुड का मतलब ड्रग्स सेक्स होता है. उन्होंने कहा कि कुछ लोग भले ही गलत हो लेकिन अभी भी बॉलीवुड में अच्छे लोग हैं यही कारण है कि फिल्में भी बन रही है. स्वरा ने कहा कि धीरे धीरे मेरी सोशल मीडिया में दिलचस्पी भी इसीलिए कम होती जा रही है क्योंकि लोग यहां एजेंडा सेट करने की कोशिश करते हैं.
Must Read : शुभमन गिल ने जीते सबके दिल, तीसरे वनडे में ठोका शतक